scorecardresearch
 

'लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं विवेक रामास्वामी', अमेरिका के भारतवंशी सांसद ने क्यों कहा ऐसा?

वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक सर्वे से पता चला है कि अगर आज की तारीख में राष्ट्रपति चुनाव होता है तो निक्की हेली डेमोक्रेट नेता बाइडेन को वोटों के भारी अंतर से हरा सकती हैं. सर्वे से संभावित रूप से पता चल रहा है कि लोकप्रियता के मामले में हेली ने बाइडेन को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement
X
विवेक रामास्वामी और रो खन्ना
विवेक रामास्वामी और रो खन्ना

अमेरिका में अगले साल होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के दावेदार भी एक दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर दो भारतवंशी एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूके. 

Advertisement

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद डेमोक्रेट रो खन्ना ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के दावेदारों में से एक भारतवंशी विवेक रामास्वामी को लोकतंत्र के लिए खतरनाक शख्स बता दिया है. रो खन्ना का कहना है कि विवेक इस देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और रिपब्लिकन पार्टी के पास अमेरिकी नागरिकों की असल समस्याओं का कोई समाधान नहीं है.

दरअसल भारतवंशी रामास्वामी (38) ने बुधवार रात को सीएनएन के टाउन हॉल कार्यक्रम में इमिग्रेशन, सीमा सुरक्षा, हिंदू धर्म और आर्थिक असमानता पर अपनी बात रखी थी. इसके जवाब में खन्ना ने कहा कि विवेक के बयान हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. वह सिर्फ बाते करते हैं, अमेरिकी लोगों की समस्याओं को लेकर उनके पास कोई समाधान नहीं है. 

विवेक रामास्वामी ने क्या कहा था?

रामास्वामी ने कहा था कि अगर वे देश के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेज देंगे. उन्होंने दो टूक कहा था कि अमेरिका में जो भी गैरकानूनी रूप से रह रहा है, उन पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्हें उनके देश भेजा जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा था कि हम इन अवैध प्रवासियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इन अवैध प्रवासियों के अमेरिका में जन्मे बच्चों की नागरिकता भी खत्म करेंगे.

रो खन्ना ने कहा कि यह शर्मनाक है कि वास्तविक मुद्दों पर फोक करने के बजाए वह सनसनीखेज बयानबाजी करते हैं. रिपब्लिकन बहुत ही नॉन सीरियस पार्टी है.

बाइडेन और कमला हैरिस पर गर्व

रो खन्ना ने कहा कि उन्हें जो बाइडेन और कमला हैरिस का सपोर्ट कर गर्व महसूस होता है. बाइडेन और हैरिस दोनों मिलकर अमेरिकी लोगों की भलाई के लिए ऐतिहासिक कानून बना रहे हैं. अगर वे दोबारा चुने जाते हैं तो हम गर्भपात अधिकारों, गन वॉयलेंस, रोजगार जैसे गंभीर मुद्दों पर काम करेंगे. दरअसल यही वास्तिवक मुद्दे हैं, जो अमेरिकी लोगों के लिए मायने रखते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement