scorecardresearch
 

पाकिस्तान में सड़क हादसा, 40 मरे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तेल के एक टैंकर और दो बसों के बीच हुई टक्कर में शनिवार को 40 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तेल के एक टैंकर और दो बसों के बीच हुई टक्कर में शनिवार को 40 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत के हब जिले में गडनी नाके के नजदीक एक तेल टैंकर की दो बसों से भिड़ंत हो गई. बसों में 100 से अधिक लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही एक बस आरसीडी हाइवे पर टैंकर से टकरा गई, जबकि दूसरी बस भी तेज गति से आने की वजह से टैंकर से टकरा गई.

टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई जिससे बस भी इसकी चपेट में आ गई. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक बस दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची तथा दूसरी क्वेटा शहर जा रही थी. घायलों को हब शहर के जाम गुलाम कादिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कइयों की हालत नाजुक है.

अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतकों का शव पूरी तरह जल गया है और उनकी पहचान मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement