scorecardresearch
 

रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन अमेरिका के नए NSA, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

अमेरिका ने अपने नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का ऐलान कर दिया है. रॉबर्ट सी ओब्रायन को अमेरिका का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisement

  • रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन होंगे अमेरिका के NSA
  • जॉन बोल्टन को डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया था बर्खास्त

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का ऐलान कर दिया है. रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन को अमेरिका का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए नए NSA के रूप में रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन के नाम का ऐलान किया.

ओ'ब्रायन विदेश विभाग के अधिकारी और पेशे से वकील भी है. उन्हें ट्रंप प्रशासन ने मई 2018 में बंधक मामलों का स्पेशल प्रेजिडेंशल एनवॉय चुना गया था. एक साल बाद उन्हें राजदूत की रैंकिंग दे दी गई.  डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने NSA जॉन बोल्टन को बर्खास्त कर दिया था. ट्रंप ने दो ट्वीट कर उन्हें बर्खास्त करने की जानकारी दी थी. इसके बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई थी.ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव किया था. उन्होंने कहा कि जॉन बोल्टन ने बतौर NSA कई ऐसी गलतियां की हैं, जिसकी वजह से उन्हें हटाना पड़ा. ट्रंप ने ये भी कहा कि वह प्रशासन से अलग हटकर अपनी लीक पर चल रहे थे.

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की रेस में रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन, पूर्व उप सुरक्षा सलाहकार रिक वाड्डेल, उपराष्ट्रपति माइक पेंस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कीथ केल्लोग, ऊर्जा मंत्रालय में परमाणु सुरक्षा के सचिव लीसा गोरडन-हेगेरटी और बोल्टन के पूर्व मुख्य सहायक फ्रेड फल्टिज के नाम शामिल थे. 

Advertisement
Advertisement