इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग अब गेमिंग प्लेटफॉर्म पर भी पहुंच गई है. इसको लेकर इजरायल ने चिंता जाहिर की है. मशहूर गेमिंग प्लेटफॉर्म Roblox पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी हुई है. इतना ही नहीं खिलाड़ी वहां इजरायली खिलाड़ियों पर ढूंढ-ढूंढकर हमले कर रहे हैं.
इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने इस पर अलर्ट जारी किया है. पेरेंट्स से कहा गया है कि अगर उनके बच्चे इस फिलिस्तीनी समर्थक उत्पीड़न का सामना करते हैं तो इसकी जानकारी सरकार को दी जाए.
जंग के बीच युवाओं का समर्थन जुटाने के लिए गेम का सहारा लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, खासकर मलेशिया के प्लेयर्स फिलिस्तीन के समर्थन में ऑनलाइन प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
Roblox जाना-पहचाना गेम है. जिसे रोज करीब 65 मिलियन यूजर्स खेलते हैं. इसमें ज्यादातर 12 साल के आसपास के बच्चे हैं. मिनिस्ट्री को जानकारी मिली है कि इजरायली प्लेयर्स पर हमले ऐसे खिलाड़ियों ने किए जो फिलिस्तीन और सऊदी के झंडे लेकर गेम में घूम रहे थे. इन हमलों और प्रोटेस्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
गेम में कैसे हो रहा प्रोटेस्ट?
कुछ खिलाड़ियों ने गेम में एक जगह पर ऐसी वर्चुअल रैलियां करनी शुरू की हैं. इसमें हजारों मलेशियन गेमर्स शामिल हुए. इनके हाथ में फिलिस्तीन और मलेशिया के झंडे थे. ये भी चर्चा है कि इन वर्चुअल रैलियों का आइडिया उस शख्स का था जिसने Roblox गेम का सर्वर बनाया है. वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में कुछ करना चाहता था.
जो लोग गेम में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल हुए थे वे 'अल्लाह हू अकबर' जैसे धार्मिक नारे लगाते दिख रहे थे.
इस पूरे घटनाक्रम पर Roblox का बयान भी आ गया है. कंपनी ने इस घटनाक्रम की निंदा की है. आगे ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए टीम काम कर रही है.
बता दें कि इजरायल-हमास की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसमें अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में 1400 से ज्यादा लोग इजरायली हैं.