scorecardresearch
 

जर्मनी के फॉक्सवैगन प्लांट में रोबोट ने शख्स की हत्या की

जर्मनी में फोक्सवैगन के प्रोडक्शन प्लांट में एक रोबोट ने एक ठेकेदार को मार डाला. फोक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग ने बुधवार को बताया कि यह घटना फ्रैंकफर्ट से करीब 100 किमी उत्तर में बौनातल स्थित संयंत्र में सोमवार को हुई.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

जर्मनी में फोक्सवैगन के प्रोडक्शन प्लांट में एक रोबोट ने एक ठेकेदार को मार डाला. फोक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग ने बुधवार को बताया कि यह घटना फ्रैंकफर्ट से करीब 100 किमी उत्तर में बौनातल स्थित संयंत्र में सोमवार को हुई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय ठेकेदार उस दल में था जो खड़े हुए रोबोट को दुरूस्त कर रहा था. अचानक रोबोट ने उसे पकड़ा और एक धातु की मोटी प्लेट से कुचल दिया. हिलविग ने बताया कि शुरूआती निष्कर्ष से संकेत मिलता है कि यह घटना मानवीय चूक के चलते हुई.

रोबोट के कलपुर्जे जोड़ते समय उसके प्रोग्राम को विभिन्न कार्यों के लिए सेट किया जाता है. आम तौर पर रोबोट संयंत्र के एक खास हिस्से में ही काम करता है. उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तब वहां एक और ठेकेदार मौजूद था लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. हिलविग ने यह कहते हुए और ब्यौरा देने से मना कर दिया कि मामले की जांच जारी है.


Advertisement
Advertisement