लापता मलेशियाई विमान के मलबे की तलाश में लगाई गई एक छोटी रोबोटिक पनडुब्बी ने हिंद महासागर में अपनी परिचालन सीमा से अधिक रिकॉर्ड गहराई में पहुंचकर आज अपना पांचवां अभियान शुरू कर दिया.
हालांकि विमान के मलबे का कोई अता पता नहीं है. अमेरिकी नौसेना की साइड-स्कैन सोनार युक्त पनडुब्बी ब्लूफिन 21 दक्षिण हिंद महासागर के उस इलाके में तलाश कर रही है जहां से चार ध्वनि सिग्नल मिले थे. अधिकारी इन संकेतों के आधार पर यह मानकर चल रहे हैं कि मलेशियाई एयरलाइन्स के लापता विमान एमएच 370 का ब्लैक बॉक्स इस जगह पर हो सकता है.
पर्थ स्थित ज्वाइंट एजेंसी कॉर्डिनेशन सेंटर ने विमान बोइंग 777-200 की तलाश के 42वें दिन एक बयान में कहा कि ब्लूफिन-21 एयूवी ने पानी के नीचे तलाश क्षेत्र में रातभर में अपना एक और अभियान पूरा कर लिया और पांचवां अभियान शुरू कर दिया है. उसने कहा कि ब्लूफिन-21 ने अभी तक करीब 110 वर्ग किलोमीटर इलाके में तलाश कर ली है.
चौथे अभियान से मिले डेटा के विश्लेषण से कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिली है.