यमन के शहर अदन में स्थित जिस होटल में प्रधानमंत्री खालिद बहाह अपने मंत्रियों के साथ ठहरे थे उस पर तीन रॉकेट हमले किए गए, जिससे वहां आग लग गई.
सुरक्षा कर्मियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हमले में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं.
शिया हूती विद्रोहियों के कब्जे से अदन को मुक्त करवा लेने के बाद सऊदी अरब में पनाह लिए बैठे बहाह और उनके मंत्री छह महीने बाद यहां पहुंचे थे.
अदन शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थित अल-कस्र होटल पर रॉकेट हमलों के बाद धुएं के अंबार उठते दिखे.घटनास्थल पर एंबुलेंस और सैन्य कर्मी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि रॉकेट हमले होटल के द्वार पर किए गए.