अफगानिस्तान के नए संसद भवन पर सोमवार को रॉकेट से हमला किया गया. अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि इस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है. हमले के वक्त सांसद संसद में मौजूद थे. संसद को निशाना बनाकर चार रॉकेट दागे गए थे, लेकिन रॉकेट संसद भवन से दूर गिरे.
संसद भवन पर हमला तब हुआ, जब सुरक्षा अधिकारी इमारत में प्रवेश कर रहे थे. सुरक्षा अधिकारी सांसदों को सिक्योरिटी को लेकर ब्रीफ करने वाले थे. फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले में संसद भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
अफगानिस्तान का नया संसद भवन भारत के सहयोग से ही बना था. पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अफगानिस्तान दौरे के दौरान इस नए संसद भवन का उद्घाटन किया था.