फ्रांस में हुई रेल दुर्घटना की वजह चूहों को माना गया है. इस दुर्घटना में 40 लोग जख्मी हुए थे. मीडिया में इस आशय की जानकारी मंगलवार को दी गई.
'लोकल' के मुताबिक, फ्रांस की सरकारी रेल कंपनी एसएनसीएफ ने अपनी जांच में पाया है कि चूहों ने सिग्नल के तार चबा डाले जिससे सिग्नल उस समय भी हरा रह गया जब उसे लाल होना चाहिए था. इसी कारण से दो सवारी गाड़ियां आपस में भिड़ गईं.
फ्रांस इन्फो के अनुसार, दुर्घटना के समय जहां चूहों ने तार काट दिए थे वहां कुछ काम चल रहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नल की पिछली जांच जून 2013 में हुई थी. फ्रांस की रेल प्रणाली हाल के महीनों में आलोचना का शिकार हुई है. पेरिस उपनगरीय रेल दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी.