एक अनियंत्रित मानवरहित रूसी अंतरिक्षयान में शुक्रवार को पृथ्वी की कक्षा में लौटते समय विस्फोट हो गया और उस में आग लग गई. प्रोग्रेस एम-27एम मालवाहक अंतरिक्षयान कजाकस्तान के बैकोनुर अंतरिक्ष केंद्र से 28 अप्रैल को एक सोयुज कैरियर रॉकेट के जरिए लांच किया गया गया था.
रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मॉस ने तास समाचार एजेंसी को बताया, 'आठ मई 2015 को प्रशांत महासागर के मध्य भाग पर प्रोगेस एम-27एम अंतरिक्षयान का अस्तित्व समाप्त हो गया.'
संचार में खामी के कारण प्राग्रेस अंतरिक्षयान अनियंत्रित हो गया था. प्रोग्रेस की नाकामी की जांच के लिए रूस में एक आयोग का गठन किया गया है.
इनपुट: IANS