scorecardresearch
 

प्रतिबंध के बावजूद युवक ने की रोहिंग्या युवती से शादी, पुलिस कर रही तलाश

सिंगैर की पुलिस ने बताया कि शोएब हुसैन जेवल (25) और उसकी 18 वर्षीय पत्नी राफिजा ने पिछले महीने विवाह कर लिया था और वह तब से फरार हैं.

Advertisement
X
संकेतात्मक फोटो
संकेतात्मक फोटो

Advertisement

बांग्लादेश की पुलिस एक शख्स की तलाश में जुटी रही जिसने एक प्रतिबंध की अवेहलना कर एक रोंहिग्या शरणार्थी से शादी कर ली है. म्यामांर के रखाइन राज्य में 25 अगस्त को शुरू की गई एक कार्रवाई के बाद से पांच लाख से ज्यादा रोहिंग्याओं ने भागकर बांग्लादेश में शरण ली है.

सिंगैर की पुलिस ने बताया कि शोएब हुसैन जेवल (25) और उसकी 18 वर्षीय पत्नी राफिजा ने पिछले महीने विवाह कर लिया था और वह तब से फरार हैं.

सिंगैर पुलिस प्रमुख खांदकर इमाम हुसैन ने बताया, “हमें पता चला है कि उसने रोहिंग्या महिला से शादी की है. हम उसे ढूंढने के लिए चारीग्राम गांव में उसके घर गए थे.”

उन्होंने कहा, “लेकिन वह वहां नहीं मिला और उसके परिजनों को भी नहीं पता कि वह कहां गया.” साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement

वर्ष 2014 में ढाका में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों के बीच विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध उन दावों के बाद लगाया गया जिनके मुताबिक उत्पीड़ित समुदाय के सदस्य मुख्य रूप से मुस्लिम राष्ट्रों में नागरिकता पाने के लिए विवाह की कोशिश करते हैं.

Advertisement
Advertisement