scorecardresearch
 

18 कॉल गर्ल संग रोमांस कर चर्चा में आया था... अब सेलिब्रेटी ने की शादी!

40 साल के इस फेमस प्लेयर ने 25 साल की एक लड़की के साथ शादी की है. अपने अफेयर्स के लिए चर्चा में रहे इस प्लेयर ने पिछले महीने ही सोशल मीडिया पर शादी करने की जानकारी दी थी. लड़की के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'सुंदर भावी पत्नी के साथ...'

Advertisement
X
एड्रियानो और मेस्किटा की जोड़ी (Pic- Insta)
एड्रियानो और मेस्किटा की जोड़ी (Pic- Insta)

एक सेलिब्रिटी फुटबॉलर ने 40 साल की उम्र में शादी की है. इससे पहले वे अलग-अलग लड़कियों के साथ रोमांस करने की वजह से चर्चा में रहते थे. एक बार उन्होंने 12 लाख रुपये खर्च कर 18 कॉल गर्ल संग रोमांस की बात कही थी. 

Advertisement

पूर्व ब्राजीली फुटबॉलर एड्रियानो (Adriano) ने गर्लफ्रेंड मीकाएला मेस्किटा के साथ शादी की है. कुछ दिन पहले मेस्किटा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'अपनी सुंदर भावी पत्नी के साथ चिल करते हुए.'

एड्रियानो और मेस्किटा की शादी 30 नवंबर को तय थी. लेकिन उन्होंने तय डेट से पहले ही शादी कर ली. कपल लगातार अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. एड्रियानो पहले भी अपने रिलेशनशिप के लिए दुनियाभर में चर्चा में रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Micaela Mesquita (@micaelamesquitaaa)

द सन के मुताबिक, पिछले साल एड्रियानो ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने बताया कि वे अपने से आधी उम्र की लड़की को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं एड्रियानो एक बार यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वे 18 लड़कियों के साथ डेट पर गए, जहां उन्होंने पार्टी में 12 लाख रुपये से अधिक उड़ा दिए. ये बात साल 2015 की है. 

Advertisement

बता दें कि एड्रियानो और मेस्किटा पहले से एक दूसरे को जानते हैं. मेस्किटा पेशे से हेयर ड्रेसर हैं. वह कई बार एड्रियानो से अलग हुईं और फिर मिलीं. 

 
एड्रियानो ब्राजील के जाने-माने फुटबॉलर रहे हैं. उन्होंने 2016 में रिटायरमेंट ली थी. इस बीच उनका नाम ड्रग केस में भी आया था. पिता की मौत के बाद उन्हें शराब की लत गई. वो ड्रग एडिक्ट भी हो गए. हालांकि, अब वो नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की तैयारी में हैं. 
 
एक ब्राजीली से बातचीत में एड्रियानो ने कहा- मुझे हर रात केवल पीने में खुशी महसूस होती थी. मैं सब कुछ पीता था- शराब, व्हिस्की, वोदका, बीयर जो मिल जाए. लेकिन अब वो सब पुरानी बात है. 

 

Advertisement
Advertisement