scorecardresearch
 

RSS को आतंकी संगठन घोषित किए जाने के खिलाफ है अमेरिका!

अमेरिकी सरकार ने एक सिख अधिकार समूह द्वारा अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के खिलाफ दायर एक मुकदमे को खारिज करने का अनुरोध किया है. यह समूह चाहता है कि भारत के आरएसएस को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए और इस मामले में एक अमेरिकी अदालत ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक को तलब किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेरिकी सरकार ने एक सिख अधिकार समूह द्वारा अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के खिलाफ दायर एक मुकदमे को खारिज करने का अनुरोध किया है. यह समूह चाहता है कि भारत के आरएसएस को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए और इस मामले में एक अमेरिकी अदालत ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक को तलब किया है.

Advertisement

RSS को घोषित करें 'विदेशी आतंकी संगठन'

न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्टि्रक्ट के अटॉर्नी प्रीत भराड़ा ने न्यायाधीश लॉरा टेलर स्वेन से आग्रह किया है कि सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से दायर 26 पृष्ठों वाली शिकायत पर जवाब देने के लिए सरकार को और अधिक समय दिया जाए.

अधिकार समूह ने जनवरी में मुकदमा दायर किया था जिसमें उसने यहां की अदालत से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है. मुकदमे में आरएसएस पर फासीवादी विचारधारा में विश्वास रखने और उसका पालन करने, एक धर्म तथा सांस्कृतिक पहचान के साथ भारत को एक हिंदू राष्ट्र में तब्दील करने के लिए एक आवेशपूर्ण, विद्वेषपूर्ण और हिंसक अभियान चलाने का आरोप लगाया है.

मुकदमे में प्रतिवादी बनाए गए केरी को मामले में समन जारी किया गया था और इस पर जवाब देने के लिए उन्हें दो महीने का वक्त दिया गया था.

Advertisement

शिकायत पर सरकार को 24 मार्च तक जवाब देना था और भराड़ा ने आवेदन दाखिल करने के लिए 14 अप्रैल तक का समय देने का आग्रह किया है.

भराड़ा ने कहा, 'जवाब देने की जगह सरकार शिकायत को खारिज कराने की दिशा में बढ़ना चाहती है और अपने आवेदन एवं इससे संबंधित दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए उसे और अधिक समय की जरूरत है.'

अटॉर्नी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कहा कि एसएफजे के मुताबिक, मुकदमा दायर करने के समय से भारतीय मीडिया में ईसाई समुदाय के खिलाफ हिंसा के कई मामले खबरों में छाए रहे, जिनमें एक चर्च को आग लगाने और एक नन के साथ कथित बलात्कार जैसे मामले सुर्खियों में रहे.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement