scorecardresearch
 

Ukraine-Russia war: रूस ने फिर यूक्रेन पर बरसाए बम, हैवी शेलिंग में 5 लोगों की मौत

Ukraine-Russia war: यूक्रेन और रूस 24 फरवरी से जंग लड़ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है. अब रूस ने डोनेट्स्क ओब्लास्ट में बखमुट और सिवर्सक को निशाना बनाया है. रूस के हमले में यूक्रेन के 5 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
रूस ने यूक्रेन पर फिर से बमबारी की है (फाइल फोटो)
रूस ने यूक्रेन पर फिर से बमबारी की है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 फरवरी से जंग लड़ रहे हैं दोनों देश
  • हमले में 12 साल का लड़का भी घायल हुआ है
  • डोनेट्स्क ओब्लास्ट में बखमुट को बनाया निशाना

Ukraine-Russia war: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग के मैदान में डटे हुए हैं. इस लड़ाई में बेगुनाहों की मौत हो रही है. रूस ने यूक्रेन पर फिर से बमबारी की है. इस हमले में करीब 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि एक 12 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है. यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक रूस की सेना ने बम बरसाए. इसमें 5 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई. रूसी सैनिकों ने डोनेट्स्क ओब्लास्ट में बखमुट और सिवर्सक को निशाना बनाया है. 

Advertisement

दो देशों के बीच छिड़ी इस जंग में अभी तक यूक्रेन के कई नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में घायल हुए हैं. रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील कर दिए हैं. इमारतें तबाह कर दी हैं. कई घर वीरान हो चुके हैं. जंग की वजह से लोग बेघर हो गए हैं तो हजारों लोगों ने पलायन कर लिया.

हाल ही में रूस की सेना ने यूक्रेन के ओडेसा ओब्लास्ट में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया था. इस अटैक में यूक्रेन के 10 बेगुनाह लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हुए थे. ओडेसा ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही ब्रैचुक ने बताया था कि रूसी मिसाइल ने 9 मंजिला ऊंची इमारत को निशाना बनाया है. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक मिसाइल बिल्होरोड-डिनिस्ट्रोवस्की में दागी गई. 

Advertisement

इससे पहले 27 जून को रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर में एक शॉपिंग सेंटर को उस वक्त बर्बाद कर दिया जब उस मॉल में सैकड़ों लोग थे. इस हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए थे.

जंग को लेकर दोनों देशों के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन घर उन लोगों के तबाह हो रहे हैं, जो बेकसूर हैं, इस युद्ध की वजह से कई लोगों ने अपनों को खो दिया है. तो किसी के जीवन में जंग के ऐसे निशां बाकी रह गए हैं, जो कभी नहीं मिट सकेंगे.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement