रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर से शांति वार्ता शुरू हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति वार्ता शुरू हुई है. बता दें कि पश्चिमी रूस में एक फ्यूल डिपो पर यूक्रेनी सेना की ओर से हमले के बाद ये वार्ता शुरू हुई है.
रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने शुक्रवार को चल रही बातचीत की एक तस्वीर जारी की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की कि शांतिवार्ता फिर से शुरू हो गई है. आज शुरू हुई बातचीत तुर्की में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच पिछली बैठक के तीन दिन बाद हो रही है.
रूसी प्रमुख वार्ताकार मेडिंस्की ने कहा, "क्रीमिया और डोनबास पर हमारी स्थिति अपरिवर्तित है." रूस ने 2014 में दक्षिणी यूक्रेन में क्रीमियन प्रायद्वीप पर कब्जा कर लिया. डोनबास मुख्य रूप से रूसी भाषी औद्योगिक क्षेत्र है जहां मास्को समर्थित अलगाववादी 2014 से यूक्रेनी सेना से जूझ रहे हैं.
उधर, युद्ध के बीच रूस के सैनिक यूक्रेन के कई शहरों से लौट रहे हैं. यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने संघर्ष विराम का भी ऐलान कर दिया है. इसी बीच एक बार फिर यूक्रेन ने दावा किया है कि संघर्ष विराम के वादों के बावजूद मैरियूपोल शहर अभी भी घेराबंदी में है.
रूस ने हमलों को रोकने और नागरिकों को घिरे शहर को खाली करने की अनुमति देने का वादा किया था. हालांकि यूक्रेन के उपप्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने गुरुवार को कहा था कि संघर्षविराम नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि रूसी सेना ने शहर से निकासी के लिए पूरी तरह से मार्ग नहीं खोला है.
दो दिन पहले इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन की हुई थी वार्ता
दो दिन पहले इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 3 घंटे तक शांति वार्ता चली थी. तुर्की मीडिया ने यह दावा किया था. रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने बताया था कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत रचनात्मक रही.
दोनों देशों बीच शांति वार्ता के बाद रूस के मुख्य वार्ताकार मेडिंस्की ने बयान दिया था कि पुतिन और ज़ेलेंस्की में मुलाकात हो सकती है. फिलहाल, दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत को लेकर कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें