scorecardresearch
 

मारियूपोल पर कब्जे के बाद रूस का बड़ा ऐलान, Azovstal स्टील प्लांट के आसपास युद्धविराम

रूस ने मारियूपोल शहर के Azovstal स्टील प्लांट के आसपास युद्धविराम का ऐलान कर दिया है जिसके बाद वहां से लोगों को निकाला जा रहा है.

Advertisement
X
रूसी हमले में मारियूपोल तबाह (सांकेतिक तस्वीर)
रूसी हमले में मारियूपोल तबाह (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो महीने से चले रहा रूस-यूक्रेन में युद्ध
  • यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को दो महीने से अधिक हो चुके हैं. यूक्रेन के कई शहर इस जंग में तबाह हो गए हैं. खारकीव, सुमी में तबाही मचाने के बाद अब मारियूपोल पुतिन की सेना के निशाने पर है. हालांकि रूस ने मारियूपोल के Azovstal स्टील प्लांट के आसपास युद्धविराम का ऐलान किया है.

Advertisement

कुछ दिनों पहले रूस ने दावा किया था कि उसने मारियूपोल को यूक्रेन से 'आजाद' कर दिया है. मारियूपोल से लोगों को निकाले जाने का काम जारी है. कहा गया था कि यहां से लोगों को Zaporizhzhia (यूक्रेन के शहर) भेजा जा रहा. हालांकि, लोगों को निकाले जाने का काम इतना आसान नहीं है. 

मारियूपोल अहम क्यों है?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. जंग के पहले ही दिन से मारियूपोल पर रूसी सेना का सबसे ज्यादा फोकस है. पहले ही दिन से यहां रूसी सेना जमकर तबाही मचा रही है. मारियूपोल को रूसी सेना ने घेरकर रखा है. 

मारियूपोल यूक्रेन के दक्षिण के सबसे आखिर में स्थित है. ये अजोव सागर से जुड़ा हुआ है और यहां बंदरगाह है. रूसी सेना के लिए मारियूपोल इसलिए अहम है क्योंकि अगर यहां रूस का कब्जा हो जाता है तो उसे क्रीमिया से पूर्वी यूक्रेन तक के लिए जमीनी रास्ता मिल जाएगा. 

Advertisement

पूर्वी यूक्रेन यानी डोनबास. ये वो इलाका है जिसे रूस यूक्रेन से अलग करना चाहता है. डोनबास में ही डोनेत्स्क और लुहांस्क स्थित हैं. जंग शुरू होने से दो दिन पहले ही पुतिन ने डोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दी थी. डोनबास में 2014 से ही रूस समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेनी सेना के बीच संघर्ष जारी है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement