Ukraine Russia war: रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. रूस की ओर से यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया गया है. भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे सीजफायर किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे.
बता दें कि बीते 10 दिन से यूक्रेन में जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. इसी बीच ये जानकारी आई है कि रूस ने अब सीजफायर की बात कही है. बता दें कि दोनों देशों के बीच 2 दौर की वार्ता हो चुकी है. जबकि तीसरे दौर की बात संभवतः आज या कल में हो सकती है. गौरतलब है कि यूक्रेन में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं. ऐसे में उन सभी लोगों के लिए ये राहत की खबर है.
24 फरवरी से जारी दो देशों के बीच जंग की खबरों के बीच 5 मार्च यानी शनिवार को राहत की खबर आई है. बता दें कि यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सीजफायर का फैसला लिया गया है.
फायरिंग में 17 साल की लड़की समेत 2 की मौत
शनिवार को सीजफायर के ऐलान से पहले कीव के पास बुका में रूसी सेना ने आम जनता पर गोलियां बरसाईं गई हैं. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने बुका में एक कार पर भी जमकर फायरिंग की है. हादसे में 17 साल की एक लड़की समेत 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए.
सुबह से हमला कर रहे हैं रूसी सैनिक
इतना ही नहीं, रूसी सेना ने राजधानी कीव के बाहर इरपिन शहर में भी शनिवार को सैन्य अस्पताल पर बमबारी की गई है. इरपिन शहर में सुबह से ही रूसी सैनिकों ने जबर्दस्त गोलाबारी की है. यहां सुबह से ही एयर रेड साइरन भी बज रहे हैं.
यूक्रेन को थोड़ी राहत की उम्मीद
बता दें कि सीजफायर के तहत यूक्रेन के वोल्नोवाखा के DPR शहर में एक ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके जरिए फंसे हुए लोगों को निकाला जाएगा. बता दें कि इस जगह पर यूक्रेनी सेना भी तैनात थी. इस सीजफायर से यूक्रेन को राहत मिलेगी.
दोनेत्स्क में किया जाएगा सीजफायर
रूसी सेना ने कहा कि वह स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे अपने हमले को रोक रही है, ताकि यहां पर फंसे हुए लोग दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के मारियुपोल के आज़ोव सागर शहर को छोड़ सकें.