रूस और यूक्रेन की सीमा पर पिछले कुछ दिनों से चल रही तनातनी अब समाप्त होती दिख रही है. रूस ने यूक्रेन सीमा से सैनिकों की वापसी का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही क्रीमिया से अब रूस के सैनिक वापस लौटने लगे हैं. रूस के इस ऐलान को यूक्रेन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सीमा से रूसी सैनिकों की वापसी शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों की वापसी का एक वीडियो भी जारी किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में सैन्य वाहन और टैंक क्रीमिया से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. कहा ये भी गया है कि सैनिक भी अपने स्थायी बेस पर लौट आएंगे.
गौरतलब है कि रूस ने एक दिन पहले भी यूक्रेन की सीमा से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुलाने का दावा किया था. हालांकि, रूस के इस दावे पर अमेरिका के साथ ही अन्य देशों ने भी अविश्वास व्यक्त किया था. यूक्रेन ने कहा था कि उसे सुनने पर नहीं, देखने पर विश्वास है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी रूस से इस दावे को मानने से इनकार करते हुए सबूत मांगे थे.
अमेरिका की ओर से ये कहा गया था कि रूस ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि कहां से कितने सैनिकों को वापस बुलाया गया है. अब रूस ने सैनिकों की वापसी का वीडियो जारी कर दिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और जर्मन चांसलर की मुलाकात हुुई थी. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में रूस के पीएम ने साफ कहा था कि बेशक हम युद्ध नहीं चाहते.
असफल रही थी बाइडेन-पुतिन की बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्लादिमीर पुतिन के बीच करीब एक घंटे तक फोन पर हुुई बातचीत बेनतीजा रही थी. रूस ने यूक्रेन की सीमा पर बड़ी तादाद में सैनिकों का जमावड़ा कर दिया था. टैंक के साथ ही अत्याधुनिक हथियार भी यूक्रेन की सीमा पर तैनात कर दिए थे. अमेरिका ने रूस को कड़े लहजे में चेतावनी दी थी कि यदि उसने यूक्रेन पर हमला किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.