रूस और यूक्रेन के बीच 88 दिन से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध के बीच कई देशों के बीच तनाव और दूरियां बढ़ती देखी जा रही हैं. अमेरिका के खुलकर यूक्रेन के साथ खड़े होने पर रूस शुरू से सख्त ऐतराज जताता आ रहा है. अब रूस ने अमेरिका के 963 लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये सभी लोग रूस नहीं आ सकते हैं. इन नामों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन का नाम भी शामिल है.
रूस ने इस संबंध में अमेरिका के प्रतिबंधित लोगों की एक सूची जारी की है. इसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, पेंटागन लॉयड ऑस्टिन और सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स का नाम भी है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से युद्ध चल रहा है.
रूस के पश्चिमी देशों के साथ बिगड़ रहे संबंध
रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर सूची जारी की गई है. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा- हम इस बात पर जोर देते हैं कि वॉशिंगटन द्वारा शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया गया है. दरअसल, 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से पश्चिमी देशों के साथ रूस के संबंध बिगड़ते देखे गए हैं. पहले अमेरिका और उसके सहयोगियों ने मास्को पर कठोर प्रतिबंध लगाए और यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई के लिए अपील की.
कनाडा के पीएम और अफसरों को भी किया बैन
इसके अतिरिक्त, रूस ने कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी सोफी ट्रूडो, कनाडाई वायुसेना के कमांडर एरिक जीन केनी और अधिकारियों और शीर्ष प्रबंधकों समेत 24 अन्य लोगों को देश में प्रवेश करने से रोक दिया है. वहीं, शनिवार को रूस ने फिनलैंड की गैस निर्यात पर रोक लगा दी है. फिनलैंड ने रूबल में भुगतान करने से मना कर दिया था. जिसके बाद रूस ने कड़ा कदम उठाया.