scorecardresearch
 

प्रतिबंध झेल रहे रूस का बड़ा फैसला, विदेश पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे रूसी नागरिक

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय संघ ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके अलावा रूस की बैंकों को SWIFT से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में रूसी आयात और निर्यात पर असर पड़ने का संभावना है.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस पर अमेरिका और यूरोपीय संघ ने लगाए प्रतिबंध
  • रूसी मुद्रा रूबल में आई भारी गिरावट
  • अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रूस ने उठाए कदम

यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ ने रूस पर तमाम आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान किया है. ऐसे में अब अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए रूस ने बड़ा कदम उठाया है. रूस ने अपने सभी नागरिकों के विदेशों में पैसा ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

राष्ट्रपति पुतिन ने सरकार और सेंट्रल बैंक के वित्तीय और आर्थिक मामलों से जुड़े अधिकारियों के साथ आर्थिक स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान फैसला लिया गया कि रूस में अब 1 जनवरी 2022 से निर्यात से आय अर्जित करने वाली रूसी निवासी कंपनियों को अपनी विदेशी मुद्रा आय का 80 प्रतिशत बेचना होगा. इधर, मॉस्को एक्सचेंज सोमवार को स्टॉक ट्रेडिंग के लिए नहीं खुलेगा. 

रूस पर अमेरिका और यूरोपीय संघ ने लगाए प्रतिबंध

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय संघ ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके अलावा रूस की बैंकों को SWIFT से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में रूसी आयात और निर्यात पर असर पड़ने का संभावना है. 

रूसी मुद्रा रूबल में आई भारी गिरावट

यूक्रेन पर आक्रमण के बाद लगाए गए प्रतिबंधों से रूस आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में रूसी करेंसी रूबल यूएस डॉलर के मुकाबले 117 पर आ गया है. यह 41 फीसदी की गिरावट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह गिरावट रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों का नतीजा है. 

Advertisement

रूस ने 36 देशों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया

रूस ने यूरोपीय देशों समेत 36 देशों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. इससे पहले इन देशों ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में अपना हवाई क्षेत्र रूस के सभी विमानों के लिए बंद कर दिया था. 


 

Advertisement
Advertisement