scorecardresearch
 

अमेरिका को सबसे बड़ा खतरा रूस से: एफबीआई चीफ

अमेरिकाको रूस अपने लिए सबसे बड़ा खतरा बनते नज़र आ रहा है. एफबीआई ने हाल ही में एक कमिटीकी बैठक के दौरान इस बात पर गंभीर चर्चा हुई कि किस तरह रूस, अमेरिकाके लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है.

Advertisement
X
अमेरिका-रूस
अमेरिका-रूस

अमेरिका को रूस अपने लिए सबसे बड़ा खतरा बनते नज़र आ रहा है. एफबीआई ने हाल ही में एक कमिटी की बैठक के दौरान इस बात पर गंभीर चर्चा हुई कि किस तरह रूस, अमेरिका के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है.

Advertisement

क्या कहा एफबीआई निदेशक ने?

एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने कमिटी की बैठक में कहा है कि, ‘रूस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है.’ रूस की तरफ से होने वाली साइबर क्राईम की गतिविधियों पर भी गंभीर चर्चा हुई.

कोमी ने सीनेट जुडिशीयरी कमिटी के समक्ष एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मेरे विचार से रूस के इरादों और उसकी क्षमताओं को देखते हुए रूस दुनिया में किसी भी देश के लिए निश्चित तौर पर सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है.” सांसदों ने भी साइबरस्पेस में रूसी गतिविधियों को लेकर चिंता व्यक्त की.

सीनेटर लिंडसे ग्राहम के पूछने पर कि, ’क्या रूस के बारे में यह कहना सही है कि वह साइबर अपराधियों को सक्रिय रूप से पनाहगाह मुहैया कराता है. इस बात से कोमी ने पूरी सहमति जताई.

Advertisement

सबक सिखायेगा अमेरिका
ग्राहम ने ये भी कहा कि रूस की इन गतिविधियो को तभी रोका जा सकता है जब उसे अमेरिकी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए अच्छा सबक सिखाया जाए। ग्राहम की इस बात से कोमी ने सहमति जताते हुए यह बयान दिया कि रुसी पूरी दुनिया में ऐसा ही कर रहें हैं. एफबीआई प्रमुख ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव कि दौरान रूस वास्तविक मतों की संख्या में बदलाव तो नहीं कर पाया लेकिन वह एक दिन ऐसा करने में सफल हो सकता है. कोमी ने कहा कि एफबीआई रूसी हैकरों के खिलाफ भी काम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement