scorecardresearch
 

बाल पोर्नोग्राफी के खिलाफ कार्रवाई करेगा रूस

रूस ने इंटरनेट पर बाल पोर्नोग्राफी के खिलाफ चलाए जा रहे एक अभियान में 50 से ज्यादा देशों की पुलिस को जोड़े जाने की मांग की है.

Advertisement
X

रूस ने इंटरनेट पर बाल पोर्नोग्राफी के खिलाफ चलाए जा रहे एक अभियान में 50 से ज्यादा देशों की पुलिस को जोड़े जाने की मांग की है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को यह मांग की. आंतरिक मामलों के मंत्री व्लादिमीर कोलोकोलतसेव ने 'ब्लैक सी इकोनोमिक को-ऑपरेशन' (बीसीइसी) की बैठक में शुक्रवार को कहा कि 'ऑपरेशन सॉरनेयक' का लक्ष्य उस व्यक्ति के बारे में जानकारी इक्कट्ठा करना है जो बाल पोर्नोग्राफी की सामग्री का प्रसार इंटरनेट पर कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'इंटरनेट पर आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं और इस तरह के अपराध से नैतिक और भौतिक नुकसान बढ़े हैं. हम आए दिन देश से बाहर के अपराधिक संगठनों की गतिविधियों का सामना करते हैं.'

मंत्री के मुताबिक 64 देशों के 1,500 उपभोक्ताओं को इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी सामग्री का प्रसार करने के अपराध में पकड़ा गया है.

Advertisement
Advertisement