रूस ने उत्तर कोरिया से आग्रह किया है कि वह इस महीने रॉकेट परीक्षण की अपनी योजना पर फिर से विचार करे.
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम पूरी शिद्दत से उत्तर कोरिया सरकार से कहते हैं कि वह रॉकेट परीक्षण के अपने फैसले पर पुनर्विचार करे.’ उत्तर कोरिया ने बीते शनिवार को एलान किया था कि वह 10 से 22 दिसंबर के बीच रॉकेट परीक्षण करेगा.
रूस ने कहा कि रॉकेट परीक्षण से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव-1874 का उल्लंघन होगा. इस प्रस्ताव के जरिए उत्तर कोरिया को बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण को प्रतिबंधित किया गया है.