रूस ने कहा है कि वह बहुद्देश्यीय सैन्य परिवहन हेलिकॉप्टर एमआई-35 की बिक्री पाकिस्तान को करने के लिए तैयार है. रूस का मानना है कि ऐसा करके पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई में सहायता की जा सकेगी.
पाकिस्तान में रूस के राजदूत एलेक्सी देदोव ने इसकी घोषणा इस्लामाबाद दूतावास में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की. यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की अगले सप्ताह रूस यात्रा से पहले की गई है.