scorecardresearch
 

Live: रूस में संकट! मॉस्को की सड़कों पर उतरे टैंक, आतंकवाद रोधी शासन लागू

रूस में गृहयुद्ध का संकट गहराता जा रहा है. वैगनर बॉस येवगेनी प्रिगोझिन की आर्मी राजधानी की ओर तेजी से बढ़ रही है. इस बीच रोस्तोव शहर पर कब्जे की खबरें आ रही हैं. शनिवार दोपहर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वैगनर आर्मी के सैन्य विद्रोह को कुचल देंगे.

Advertisement
X
रूस में बन रहे हैं गृहयुद्ध जैसे हालात (फाइल फोटो)
रूस में बन रहे हैं गृहयुद्ध जैसे हालात (फाइल फोटो)

रूस में गहराए गृहयुद्ध के संकट के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया. पुतिन ने कहा कि, रूस अपने भविष्य के लिए कड़ा संघर्ष कर रहा है और इसके लिए उन सभी चीजों को छोड़ने की जरूरत है जो हमें कमजोर करती हैं. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्र के भाग्य का फैसला अभी किया जा रहा है, हमें सभी ताकतों को एकजुट करने और किसी भी मतभेद को दूर करने की आवश्यकता है.

Advertisement

अपने संबोधन में  पुतिन ने कहा कि आज हम जिस चीज का सामना कर रहे हैं वह आंतरिक विश्वासघात है. हमें रूस में अपनी सभी सेनाओं की एकता की आवश्यकता है. जो कोई भी विद्रोह के पक्ष में कदम उठाएगा उसे दंडित किया जाएगा. उन्हें कानून और हमारे लोगों को जवाब देना होगा.

अभी हम जो देख रहे हैं वह पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, और उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी. हम अपने लोगों के जीवन और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं और किसी भी मतभेद को दूर किया जाना चाहिए. पुतिन ने बहुत ही कड़े शब्दों में कहा कि, इस सशस्त्र विद्रोह पर हमारी प्रतिक्रिया कठोर होगी. निजी हितों के कारण देश के साथ विश्वासघात हुआ और हम अपने देश और अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे.

इससे पहले खबर आई थी कि, रूस में गहराए इस संकट पर क्रैमलिन पूरी नजर बनाए हुए है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वैगनर बॉस येवगेनी प्रिगोझिन के सशस्त्र तख्तापलट के प्रयास के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन को रक्षा मंत्रालय, आंतरिक मामलों के मंत्रालय और नेशनल गार्ड से लगातार इस मामले पर जानकारी मिल रही है. रूस की संसद ड्यूमा की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. 

Advertisement

रूस में सब कुछ अभी शुरू हो रहा है': यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के ऑफिस के प्रमुख सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने एक ट्वीट में कहा, "रूस पर प्रिगोझिन के आतंकवाद विरोधी अभियान के कारण रोस्तोव, कई राजमार्गों, मुख्यालय पर पहले ही कब्जा हो चुका है." उन्होंने येवगेनी प्रिगोझिन की कार्रवाई को आतंकवाद विरोधी अभियान बताया और कहा कि रूस में अब शुरुआत हो रही है.

'सबसे महत्वपूर्ण चुनौती'
वैगनर विद्रोह पर ब्रिटेन की इंटेलिजेंस ने सबसे कठिन चुनौती करार दिया है. यूके सैन्य खुफिया एजेंसी ने कहा कि वैगनर विद्रोह 'हाल के दिनों में रूस के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौती है. 

मॉस्को और वोरोनिश क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी शासन लागू किया गया
मॉस्को और वोरोनिश क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी शासन लागू किया गया है. रूसी राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति ने मॉस्को, मॉस्को क्षेत्र और वोरोनिश क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की है.

फ्रांस भी बनाए हुए है स्थिति पर नजर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. एलिसी पैलेस ने शनिवार को कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन रूस की स्थिति पर "बारीकी से" नज़र रख रहे हैं. एलिसी ने कहा, ''हम यूक्रेन का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.''

Advertisement

वैगनर का दावा- तीन रूसी हेलीकॉप्टर मार गिराए
वैगनर आर्मी का दावा है कि उसने एक और शहर वोरोनिश में भी सैन्य सुविधाओं को कब्जे में ले लिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वैगनर अर्धसैनिक समूह ने शनिवार को दावा किया कि उसने रूसी शहर वोरोनिश में रूसी सैन्य सुविधाओं पर नियंत्रण कर लिया है. वैगनर के टेलीग्राम चैनल के एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है. वहीं, वैगनर सेना ने तीन रूसी हेलीकॉप्टरों को भी मार गिराया, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. 

रूस के इस संकट पर फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

रूसी सुरक्षा बलों ने सेंट पीटर्सबर्ग में वैगनर सेंटर को घेरा
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राज्य मीडिया आउटलेट आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूसी सुरक्षा बलों ने सेंट पीटर्सबर्ग में वैगनर सेंटर की इमारत को घेर लिया है. वैगनर समूह के टेलीग्राम चैनलों पर प्रसारित होने वाले वीडियो में सेंट पीटर्सबर्ग में मुख्यालय में सुरक्षा कर्मियों और इमारत के चारों ओर घेरा दिखाया गया है.

रूस में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन की घोषणा
सामने आया है कि रूस ने मॉस्को में 'आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन' की घोषणा की है. रूसी सेना अब बगावती वैगनर सैनिकों से निपटने की ओर कदम बढ़ा रही है. रक्षा मंत्रालय वैगनर सैनिकों से बात कर रहा है. उन्हें एक बार और समझाने की कोशिश की जा रही है कि वह जो कदम उठाने जा रहे हैं, वह देश के खिलाफ बगावत है और इसमें उन्हें धोखे से फंसाया गया है.

Advertisement

वैगनर सैनिकों से रक्षा मंत्रालय ने की बात
मॉस्को को घेर रहे वैगनर सैनिकों से रूसी रक्षा मंत्रालय ने बात की है. उन्हें यह बताने की कोशिश की जा रही है वह एक गंभीर आपराधिक कृत्य में धोखे से शामिल कर लि गए हैं. वैगनर सैनिकों से रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि, आपको धोखा दिया गया और इस तरह आपको आपराधिक साहसिक कार्य में घसीटा गया है. वैगनर प्रतिनिधियों और कानून प्रवर्तन सेवाओं से संपर्क करें. हम आपकी सुरक्षा की गारंटी देंगे.

फाइटर्स से कहा- आपको धोखा देकर फंसाया गया
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, हम वैगनर आक्रमण इकाइयों के सेनानियों से अपील करते हैं. आपको प्रिगोझिन के आपराधिक कृत्य और सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने के लिए धोखा दिया गया है. कई टुकड़ियों के आपके कई साथियों को पहले ही अपनी गलती का एहसास हो चुका है और वे अपने स्थायी ठिकानों पर सुरक्षित लौट सकने के लिए मदद मांग रहे हैं. हम पहले ही इन सभी सेनानियों और कमांडरों को ऐसी सहायता प्रदान कर चुके हैं. उन्होंने फाइटर्स से कहा है कि, अपना विवेक दिखाएं और जितनी जल्दी हो सके रूसी रक्षा मंत्रालय या कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों से संपर्क करें. हम सभी की सुरक्षा की गारंटी देते हैं.

Advertisement

वैगनर के कब्जे में रोस्तोव सेना मुख्यालय
वैगनर प्रमुख ने दावा किया है कि वह रोस्तोव सेना मुख्यालय के अंदर घुस चुके हैं और यहां से शहर के सैन्य स्थलों को नियंत्रित कर रहे हैं. वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने शनिवार को घोषणा की कि वह दक्षिणी रूस के रोस्तोव-ऑन-डॉन में सेना मुख्यालय के अंदर हैं. अपने इरादे के मुताबिक उनके लड़ाके एक हवाई अड्डे सहित शहर के सैन्य स्थलों पर नियंत्रण कर लिया है.

यह भी पढ़िएः वैगनर आर्मी: पुतिन के कहने पर जो करते थे जान कुर्बान, अब बने कट्टर दुश्मन, कहानी येवगेनी की प्राइवेट सेना की

मॉस्को के चारों ओर नाकेबंदी
इसे लेकर शनिवार सुबह ही सामने आया था कि वैगनर समूह के लड़ाके पहले ही नोवोचेर्कस्क के रास्ते में पहली चौकी पार कर चुके हैं. नोवोचेर्कस्क में रूसी सेना का मुख्यालय है. मॉस्को की सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ियों की तादाद काफी ज्यादा बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि रूसी स्पेशल फोर्सेज ने मॉस्को के चारों ओर नाकेबंदी कर दी है. रूसी सैन्य अधिकारी क्रेमलिन और रूस की संसद ड्यूमा को सुरक्षित करने की कोशिश में लग गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement