scorecardresearch
 

सीरिया में कमांडो नहीं भेज रहा रूस

रूस ने इन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है कि वह सीरिया में कमांडो टुकड़ियां, वायु रक्षा प्रणाली संचालक तथा सैन्य उपकरण भेज रहा है.

Advertisement
X
रूस
रूस

रूस ने इन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है कि वह सीरिया में कमांडो टुकड़ियां, वायु रक्षा प्रणाली संचालक तथा सैन्य उपकरण भेज रहा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, उप रक्षा मंत्री एनातोली एंटोनोव ने कहा, 'सीरिया में रूसी युद्धक जहाज से कमांडो भेजने का निर्णय नहीं लिया गया है. यह बकवास तथा मीडिया की अटकल है.'

गौरतलब है कि सोमवार को रूस के दो बड़े जहाज सीरियाई बंदरगाह के लिए रवाना हुए थे. जहाज पर नौ सेना के जवानों की टुकड़ियां थीं. लेकिन रूस ने स्पष्ट किया कि जहाज पर नौ सैनिकों की तैनाती समुद्री यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए थी.

रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्जेंडर लुकाशेविच ने हालांकि सोमवार को पुष्टि की थी कि रूस के पास आवश्यकता पड़ने पर अपने नागरिकों को सीरिया से बुलाने की योजना है.

Advertisement
Advertisement