scorecardresearch
 

Ukraine Russia dispute: यूक्रेन की सीमाओं पर घेरा, सैटेलाइट में दिखा रूस का मूवमेंट, आगे बढ़ रही सेना और तोपें

Ukraine Russia dispute: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. नई सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि रूसी सैनिक पूरे साजो-सामान के साथ यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
यूक्रेन के खारकीव में निगरानी करता यूक्रेनियन नेशनल गार्ड का सदस्य (फोटो- पीटीआई)
यूक्रेन के खारकीव में निगरानी करता यूक्रेनियन नेशनल गार्ड का सदस्य (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तोपखाने, टैंक और सैनिकों की मूवमेंट दिखी
  • सैनिक पुराने निर्माण तोड़कर बढ़ रहे हैं

Ukraine Russia dispute: यूक्रेन और रूस के बीच हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. रूस की सेना की गतिविधियां जिस तरह से बढ़ती जा रही हैं, उससे लग रहा है कि जंग अब दूर नहीं. बता दें कि सैटेलाइट तस्वीरों में चौंकाने वाला सच सामने आया है. दरअसल, यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों का मूवमेंट बढ़ गया है. यहां बख्तरबंद वाहन, तोपखाने, टैंक और सैनिक लगातार आगे बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

यूक्रेन की सीमा से 35 किमी की दूरी सोलोटी गैरीसन के उत्तर-पूर्व में रूसी सैनिकों की गाड़ियों का काफिला, राइफल बटालियन की आवाजाही देखी जा सकती है. इतना ही नहीं, सोलोटी के पास दक्षिण की ओर बढ़ रही बख्तरबंद बटालियन भी तस्वीरों में दिख रही है. वहीं यूक्रेन की सीमा से करीब 15 किमी उत्तर में स्थित वालुयकी में रूसी गोलाबारी बढ़ गई है. मैक्सार की ओर से जारी की गई तस्वीरों से पता चला है कि इस क्षेत्र में हेलीकाप्टरों को भी तैनात किया गया है.

हेलीकॉप्टर की तैनाती की गई है

हैरान करने वाली बात ये है कि यूक्रेन की सीमा पर ये सैनिक पिछले कई दिनों से एक जगह पर मोर्चा संभाले हुए थे. लेकिन अब ये आगे की ओर कूच कर रहे हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में ये भी दिखाई दे रहा है कि रूसी सैनिक पिछले एक सप्ताह से फॉरेस्ट एरिया में छोटे-छोटे बंकर बनाकर रह रहे थे.

Advertisement

इसके साथ ही तस्वीरों में वलुइस्की के सोलोटी में रूसी सैनिकों का मूवमेंट दिखाई दे रहा है. साथ ही बड़े वाहनों की आवाजाही के निशान भी देखे जा सकते हैं. 13 फरवरी को जो सैटेलाइट से तस्वीरें ली गई थीं, वह 20 फरवरी की तस्वीरों से काफी हद तक अलग हैं. क्योंकि पहले सैनिकों ने बड़ा निर्माण किया था, लेकिन ये लोग अपने निर्माण को ध्वस्त कर अब आगे बढ़ रहे हैं.

ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि आसपास की बर्फ सैनिकों और सैन्य वाहनों की वजह से पूरी तरह से हट गई है. वहां एक से ज्यादा जगहों पर सैनिकों का मूवमेंट साफ दिखाई दे रहा है.

रूसी सैनिक गैरीसन में तैनात बड़े युद्ध समूहों के रूप में आगे बढ़ रहे हैं. वहीं यूक्रेन के साथ सीमा से लगभग 30 किलोमीटर दूर बेलगोरोड में भी सैनिकों की तैनाती की गई है. इसका मतलब यह है कि वर्तमान में रूस ने यूक्रेन को कई मोर्चों पर घेर लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement