रूसी विदेश मंत्रालय ने 12 अमेरिकी नागरिकों की लिस्ट जारी की है, जिनके देश में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यूक्रेन संकट को लेकर रूस के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाने के जवाब में यह कदम उठाया गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अलेक्जेंडर लुकाशेविच ने शनिवार को कहा, 'पिछले साल हमने रूसी नागरिकों की मैगनिस्की सूची के जवाब में 18 व्यक्तियों की ग्वाटानामो सूची जारी थी. इस बार हमने बदले की कार्रवाई करते हुए 12 अमेरिकी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है.'
प्रतिबंधित लोगों की लिस्ट में वे नाम हैं, जो क्यूबा में ग्वांटानामो में कैदियों को प्रताड़ित करने में शामिल रहे हैं और वे अमेरिकी कर्मचारी हैं, जो इराक के अबू गरीब जेल में बंदियों के साथ दुर्व्यवहार में शामिल रहे हैं.
रूस ने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जेम्स मोरन के देश में प्रवेश पर उसी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, जैसे अमेरिका ने रूसी संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा के उपाध्यक्ष एडम डेलिमखानोव पर लगाया है.