यूक्रेन-रूस के बीच बढ़ी तल्खियां कम नहीं हो रही हैं. रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि पूर्वी यूक्रेनी शहर निप्रो पर रूसी सैनिकों ने हमला किया है. ये अटैक एक क्लिनिक पर किया गया है. इस रूसी मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए.
जेलेंस्की ने अटैक की निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ बताया. जबकि यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने इसे जिनेवा सम्मेलनों के तहत एक गंभीर युद्ध अपराध कहा. दरअसल, जिनेवा कॉन्वोकेशन में यह निर्धारित किया गया था कि युद्ध में सैनिकों और नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए.
इस अटैक का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक इमारत दिखाई दे रही है, जो कि पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. इसमें से धुआं निकल रहा है. बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. इस तीन मंजिला इमारत का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही आसपास खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि एक और (रूसी) मिसाइल हमला. मानवता के खिलाफ एक और अपराध. निप्रो शहर में एक मनोवैज्ञानिक क्लिनिक और एक वेटरिनरी चिकित्सा क्लिनिक की बिल्डिंग को तबाह कर दिया गया. हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 घायल हो गए हैं.
Another 🇷🇺 missile attack, another crime against humanity as such. The buildings of a psychological clinic and a veterinary clinic in the city of Dnipro were destroyed. As of now, one person was killed and 15 were wounded. The shelling aftermath is being eliminated and the… pic.twitter.com/D0bYBPByjn
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) May 26, 2023
हालांकि रूस की ओर से बार-बार इन आरोपों से इनकार किया जा रहा है कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किए हैं.वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को पहले कहा था कि राजधानी कीव, निप्रो और पूर्वी क्षेत्रों में यूक्रेन के एयर सिक्योरिटी सिस्टम ने रूस द्वारा लॉन्च की गई 10 मिसाइलों और 20 से अधिक ड्रोन को मार गिराया.
इससे पहले 4 मई को यूक्रेनी सेना ने दावा किया था कि रूस ने खेरसॉन और कीव पर हमला किया है. खेरसॉन में रेलवे स्टेशन और सुपरमार्केट को रूस की ओर से निशाना बनाया गया था. इन हमलों में 21 लोगों की मौत हो गई. जबकि 48 लोग घायल हुए हैं. वहीं, कीव में रूस की ओर से 24 ड्रोन दागे.