scorecardresearch
 

Third World War: 'तबाही मचा देगा तीसरा विश्व युद्ध, बरसेंगे न्यूक्लियर बम', रूस ने दुनिया को धमकाया?

क्‍या रूस और यूक्रेन के युद्ध में न्‍यूक्लियर युद्ध हो सकता है ? इस बारे में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव का बड़ा बयान सामने आया है. दोनों देशो में पिछले सप्‍ताह ही युद्ध की शुरुआत हुई थी.

Advertisement
X
Sergei Lavrov
Sergei Lavrov
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध है जारी
  • युद्ध का सातवां दिन है आज

Third World War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. इस युद्ध को लेकर तमाम देश रूस के रुख पर नाराजगी जता चुके हैं. इसी बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव  (Russia Foreign Minister Sergei Lavrov) ने दावा किया है कि अगर तीसरा युद्ध हुआ तो ये विध्‍वंसक होगा. वहीं इसमें कई न्‍यूक्लियर हथियारों का उपयोग होगा. ये जानकारी RIA न्‍यूज एजेंसी के हवाले से आई है. 

Advertisement

कुल मिलाकर ये सर्गेई लवरोव का बड़ा बयान माना जा रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले सप्‍ताह से ही जंग शुरू हुई है. जिसके बाद रूस लगातार यूक्रेन में हमला कर रहा है.

वहीं यूक्रेन से तमाम लोग अपनी जान बचाने के लिए पड़ोसी देशों में भी शरण ले रहे हैं. लवरोव ने ये भी कहा कि अगर यूक्रेन ने न्‍यूक्लियर हथियार लेने की कोशिश की तो ये बहुत खतरनाक होगा. रूस ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं होने देगा. 


कौन हैं सर्गेई लवरोव 
वैसे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव अपने इस बयान के बाद चर्चा में हैं. हाल में तब भी चर्चा में आए थे, जब UNHRC में उनके भाषण के दौरान सैकड़ों डिप्‍लोमैट ने उनके भाषण का बहिष्‍कार क‍िया था. उनका जन्‍म 21 मार्च 1950 को मास्‍को में हुआ था. उन्‍होंने मास्‍को स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस से 1972 में ग्रेजुएशन की थी. इसके अलावा वह कई देशों में डिप्‍लोमैट भी रह चुके हैं. 

Advertisement

युद्ध का सातवां दिन 
इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का सातवां दिन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज खेरसन शहर पर रूस ने कब्‍जा कर लिया है. उसके सैनिक खारकीव भी पहुंच गए हैं.  वहीं भारत भी रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अपने नागरिकों को निकालने में लगा है. वहीं खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मौत हुई थी. वहीं रूस के हमले में यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीव की कई इमारतों को बहुत नुकसान हुआ है. सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो शेयर हुए हैं. 

जो बाइडेन ने चेताया 
इसी बीच आज अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने अपने देशवासियों को संबोधित किया और अमेरिका के रुख के बारे में स्‍पष्‍ट किया. उन्‍होंने कहा कि वह यूक्रेन में अपनी सेना नहीं उतारेगा. इसके साथ ही उसने रूस के लिए अपनी एयरस्‍पेस बंद कर दी. वहीं नाटो देश तो पहले ही रूस के लिए अपनी एयरस्‍पेस बंद कर चुके हैं. वहीं जो बाइडेन ने अपने संबोधन में सीधे राष्ट्रपति पुतिन पर हमलो बोला. उन्होंने कहा कि पुतिन ने बिना किसी कारण के यूक्रेन पर हमला किया है. इस कारण पूरी दुनिया रूस के खिलाफ एकजुट हो गई है. जब इतिहास में इस युद्ध को याद किया जाएगा, तब सब यही बोलेंगे कि रूस कमजोर हुआ था और पूरी दुनिया और मजबूत होकर बाहर निकली.

Advertisement

जेलेंस्‍की का दावा, 6 हजार रूसी मारे गए 
वहीं यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अपने वीडियो में ये दावा किया था कि अब तक युद्ध में 6 हजार रूसी मारे गए हैं. जेलेंस्की लगातार वीडियो जारी कर अपनी बात रख रहे हैं.  
 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement