scorecardresearch
 

पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर रूस ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडियाः द मोदी क्वेशचन' रिलीज होने के बाद से ही विवादों के घेरे में है. भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपगैैंडा करार देते हुए बैन कर दिया है. वहीं, रूस ने भी बीबीसी पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (फोटो-रॉयटर्स)
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (फोटो-रॉयटर्स)

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी की पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद से ही विवादों के घेरे में है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडियाः द मोदी क्वेशचन' को भारत सरकार ने 'प्रोपगैंडा' करार देते हुए बैन कर दिया है.    

Advertisement

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा था कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरित्र चित्रण से वह सहमत नहीं हैं. वहीं, अब रूस ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है. 

रूस ने बीबीसी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाए गए डॉक्यूमेंट्री पर रूस ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर हमला बोलते हुए उस पर विभिन्न मोर्चों पर सूचना युद्ध (Information War) छेड़ने का आरोप लगाया है.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के प्रवक्ता ने कहा, "मैं इस तथ्य पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि यह डॉक्यूमेंट्री बीबीसी की ओर से विभिन्न मोर्चों पर सूचना युद्ध छेड़ने का एक और सबूत है. बीबीसी सिर्फ रूस के खिलाफ ही नहीं बल्कि स्वतंत्र नीति का पालन करने वाले अन्य देशों के खिलाफ भी यही काम करता है."

Advertisement

रूसी प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीबीसी कुछ समूहों के हितों को साधने के लिए दूसरों के खिलाफ काम कर रहा है. यही वजह है कि ब्रिटेन के भीतर भी बीबीसी को लेकर विवाद है. बीबीसी के इस रवैये के हिसाब से ही उसके साथ व्यवहार किया जाना चाहिए.  

पीएम मोदी ने भी बीबीसी पर बोला था हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों को विभाजित करने के निरर्थक प्रयास किए जा रहे हैं. 

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर चल रहे विवादों के बीच पीएम मोदी ने कहा, "भारत की प्रगति के लक्ष्य और आदर्श वाक्य 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को रोकने के लिए कई बहाने ढूंढ़े जा रहे हैं. भारत माता के बच्चों को विभाजित करने के लिए विभिन्न विषयों को गढ़ा (scraped) गया है. लाख प्रयास के बावजूद वे सफल नहीं होंगे."

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर से खुद को किया अलग

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा था कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में वह अपने भारतीय समकक्ष के चरित्र चित्रण से सहमत नहीं हैं. सुनक ने कहा था, मैं उस चरित्र चित्रण से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं जो नरेंद्र मोदी के बारे में किया गया है. 

Advertisement

अमेरिका ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर क्या कहा?

भारत में बैन बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने प्रेस की स्वतंत्रता का मामला बताया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था कि अमेरिका दुनिया भर में प्रेस और अभिव्यक्ति की आजादी जैसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों का समर्थन करता है. 

अमेरिका ने कहा था कि भारत समेत पूरी दुनिया में अभिव्यक्ति की आजादी जैसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों के महत्व को उजागर करने और दुनिया भर में इसे मुद्दा बनाने का सही समय है. 

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवादों के घेरे में 

ब्रिटिश बॉडकास्टर बीबीसी ने 2002 गुजरात दंगों से जुड़े कुछ पहलू को जोड़ते हुए दो भागों में यह डॉक्यूमेंट्री बनाई है. 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे.

भारत सरकार ने इसे प्रोपगैंडा करार देते हुए बैन कर दिया है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के वीडियो को यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है. इसके अलावा यूट्यूब शेयर लिंक शेयर करने वाले ट्वीट भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement