scorecardresearch
 

स्नोडेन को रूस ने दी शरण, अमेरिका निराश

अमेरिकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करने वाले सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन को रूस द्वारा अस्थाई शरण दिए जाने से अमेरिका बेहद निराश है और व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह मास्को के साथ अपने संबंधों का आकलन कर रहा है.

Advertisement
X
एडवर्ड स्नोडेन
एडवर्ड स्नोडेन

अमेरिकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करने वाले सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन को रूस द्वारा अस्थाई शरण दिए जाने से अमेरिका बेहद निराश है और व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह मास्को के साथ अपने संबंधों का आकलन कर रहा है.

Advertisement

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, ‘सार्वजनिक और निजी तौर पर हमने स्पष्ट और न्यायसंगत अनुरोध किए थे कि स्नोडेन को उस पर लगे आरोपों का सामना करने के लिए वहां से निष्कासित कर अमेरिका भेज दिया जाए. इन अनुरोधों के बावजूद रूसी सरकार यह कदम उठा रही है जिससे हमें बेहद निराशा हुई है.’

रूसी संघीय आव्रजन सेवा (रशियन फेडरल माइग्रेशन सर्विस) की ओर से स्नोडेन को एक साल के लिए अस्थायी शरण देने और हवाईअड्डा छोड़ने की अनुमति देने की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि किए जाने के बाद कार्नी की टिप्पणी ओबामा प्रशासन की ओर से जारी पहली प्रतिक्रिया है. रूसी सरकार ने इस फैसले के बारे में अमेरिका को सूचित नहीं किया था.

कार्नी ने कहा कि स्नोडेन कोई व्हिसलब्लोअर नहीं है. वह गोपनीय सूचनाओं का खुलासा करने का आरोपी है और उस पर तीन आपराधिक आरोप हैं.

Advertisement

स्नोडेन को रूस ने अस्थाई रूप से एक वर्ष के लिए शरण दे दी है. स्नोडेन के रूसी वकील ने बताया कि एक महीने तक मास्को हवाई अड्डे पर फंसे रहने के बाद वह वहां से बाहर निकल आए हैं.

वकील एनातोली कुचेरेना ने बताया, ‘स्नोडेन शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे से बाहर निकल गए हैं. उन्हें सिर्फ एक दस्तावेज दिया गया है कि उन्हें रूस में एक वर्ष का अस्थाई शरण दिया जाता है.’ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि स्नोडेन पिछले दो घंटे के भीतर ही निकले हैं. सूत्रों ने बताया कि अब उन्होंने पहली बार औपचारिक रूस की सीमा में प्रवेश किया है.

कुचेरेना ने बताया कि स्नोडेन खुद टैक्सी करके गए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से स्नोडेन के नए ठिकाने को गुप्त रखा जाएगा.

वकील ने बताया, ‘उनके ठिकाने को सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस ग्रह पर उनका सबसे ज्यादा पीछा किया जा रहा है. वह कहां जाना चाहते हैं इसका निर्णय स्वयं करेंगे.’

अमेरिकी सर्विलांस कार्यक्रम के संबंध में गोपनीय जानकारी लीक करने के बाद से 30 वर्षीय स्नोडेन अमेरिका में गंभीर अपराध के मामले में वांछित हैं लेकिन रूस ने उन्हें प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

हांगकांग से 23 जून को भागकर रूस आने के बाद से ही स्नोडेन मास्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे के ट्रांजिट जोन में फंसे हुए थे. उन्होंने कभी भी औपचारिक रूप से रूस की सीमा में प्रवेश नहीं किया था. भंडाफोड़ करने वाले वेबसाइट विकीलीक्स को अमेरिका की गोपनीय सूचनाएं लीक करने वाले अमेरिकी सैनिक ब्रैडली मैनिंग को मंगलवार को जासूसी के दोष में सजा सुनाए जाने के दो दिन बाद रूस ने स्नोडेन को शरण दिया है.

स्नोडेन का समर्थन कर रहे विकीलीक्स ने ट्विटर पर लिखा है, ‘एडवर्ड स्नोडेन ने सफलतापूर्वक रूस में शरणार्थी का दर्जा प्राप्त कर लिया है और जल्दी ही हवाई अड्डे से निकल जाएंगे.’ स्नोडेन को शरण देकर रूस ने अमेरिका के साथ कूटनीतिक मतभेद का खतरा मोल लिया है. अमेरिका ने रूस द्वारा स्नोडेन को शरण दिए जाने की संभावनाओं को ‘बेहद निराशाजनक’ बताया था.

राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के विदेश नीति सलाहकार युरी उषाकोव ने कहा कि इस स्थिति का वाशिंगटन के साथ संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.

Advertisement
Advertisement