रूस लगातार यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहा है, ज़मीन से, आसमान से, सामने से, समुद्र से, बम बरसा रहा है, मिसाइल बरसा रहा है, गोलियां चल रही हैं. रूस ने यूक्रेन में अपने हथियारों से भयंकर तबाही मचा दी है. इस युद्ध में कई घातक हथियारों से लेकर हाईटेक तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ है. सूत्रों की मानें तो रूस ने अब तक यूक्रेन के खिलाफ़ 8 हथियारों का इस्तेमाल किया है. जानिए कौन-कौन-से हैं वो खास हथियार...
पहला हथियार: रूस के इस हथियार का नाम है- 9K720 इस्कंदर ब्लैस्टिक मिसाइल, ये शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है और रूस की सेना ने खास तौर पर तैयार की है.
दूसरा हथियार: BM-30 स्मर्च MBR है, ये हेवी रॉकेट लॉन्चर है और जो सॉफ्ट टारगेट, बैट्री, कमांड पोस्ट आदि के लिए खास है.
तीसरा हथियार: BMPT टर्मिनेर टैंक, BMPT टर्मिनेटर एक टैंक सपोर्ट फाइटिंग व्हीकल है, ये टैंक गोले बरसाने के साथ दुश्मनों के हेलिकॉप्टर और कम स्पीड से उड़ने वाले विमानों को भी मार गिराने में सक्षम है. इस टैंक को रूस की कंपनी Uralvagonzavod ने बनाया है.
चौथा हथियार: Tor-M2 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल, ये मिसाइल अपनी स्पीड और दूरी की वजह से जानी जाती है. इसकी रेंज 16 किलोमीटर तक है.
पांचवां हथियार: KA-52 एलिगेटर हेलिकॉप्टर है. रूस की सेना का ये ताकतवर हथियारों में से एक है. इसकी प्रभावशाली उड़ान इसे खास बनाया है और दुश्मन को भारी नुकसान के लिए जाना जाता है.
छठा हथियार: यूक्रेन की तबाही में T-80 मैन बैटल टैंक से भी हमला किया गया. ये रूस की ओर से बनाया गया खास टैंक है और इसे टी-64 को डवलप करके बनाया गया है. ये खास तौर पर गैस टरबाइन इंजन के लिए जाना जाता है.
सातवां हथियार: सुखोई SU-35 लड़ाकू विमान है. एसयू-35 दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो एक बार में काफी लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है. इसका प्रदर्शन बेहद शानदार माना जाता है, जिसे पाकिस्तान भी रूस से चाहता था.
आठवां हथियार: आठवां हथियार TU-95 स्ट्रैटिजिक हेवी बॉम्बर है. चार इंजन वाला ये खास बॉम्बर है और कहा जाता है कि हवाई तबाही मचाने के लिए ये अकेला ही काफी है.
रूस-यूक्रेन युद्ध की बड़ी बातें:-
1. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- आतंकी देश घोषित हो रूस
2. यूक्रेन का अलर्ट- कीव के लोग घर छोड़कर बंकरों में जाएं
3. जेलेंस्की ने कहा- खारकीव में रूस की बमबारी युद्ध अपराध
4. खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र नवीन की मौत
5. बेलारूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर सेना की तैनाती बढ़ाई
6. रूस ने कहा- खतरा है परमाणु हथियार हासिल न कर ले यूक्रेन
7. रूस ने कहा- यूरोप से अपने परमाणु हथियार हटाए अमेरिका
8. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन में पुतिन की हार होगी