scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली 'THAAD' की तैनाती को लेकर रूस ने अमेरिका को दी धमकी

पूर्वी एशिया में उत्तर कोरिया को लेकर फिर अमेरिका और रूस आमने सामने आ गए है. उत्तर कोरिया के तानाशाही रवैये को देखते हुए अपने सहयोगी देश दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने मिसाइल सुरक्षा प्रणाली लगाने का फैसला क्या किया रूस सामने खड़ा हो गया.

Advertisement
X
अमेरिका कर रहा है 'THAAD' की तैनाती पर विचार
अमेरिका कर रहा है 'THAAD' की तैनाती पर विचार

Advertisement

कोरियाई प्रायद्वीप को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने सबमरीन से लॉन्च होने वाले मिसाइल का शनिवार को परीक्षण किया. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई.

इससे पहले, पूर्वी एशिया में उत्तर कोरिया को लेकर फिर अमेरिका और रूस आमने सामने आ गए. उत्तर कोरिया के तानाशाही रवैये को देखते हुए अपने सहयोगी देश दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने मिसाइल सुरक्षा प्रणाली लगाने का फैसला क्या किया रूस सामने खड़ा हो गया.

अमेरिका को कड़ी चेतावनी
रूसी संघीय परिषद की आर्म्स कमेटी ने चेतावनी दी है कि अमेरिका अगर दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली 'THAAD' की तैनाती करता है, तो रूस पूर्वी क्षेत्र में मिसाइलें तैनात कर सकता है.

मिसाइलें तैनात कर सकता है रूस
कमेटी के उपाध्यक्ष एवजेनी सेरेब्रेनिकोव के मुताबिक, कमेटी सैन्य योजना को लेकर रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर मिसाइलें तैनात करने पर फैसला कर सकता है, ताकि दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के प्रभाव को रोका जा सके.

Advertisement

रूस कर रहा है रक्षा योजना पर विचार
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, 'अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र प्रणाली की दक्षिण कोरिया में तैनाती के मद्देनजर, अपनी रक्षा योजना पर हम विचार करेंगे.' उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्रालय के सहयोग से इस दिशा में प्रभाव को मजबूत करने के लिए हम फैसले लेंगे.'

Advertisement
Advertisement