scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर किया मिसाइल से अटैक, हमले में 10 लोगों की मौत

Russia Ukraine War: 4 महीने पहले शुरू हुई जंग आज भी जारी है. रूस और यूक्रेन युद्ध लड़ रहे हैं. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा नुकसान यूक्रेन को उठाना पड़ रहा है. सोमवार को भी रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से अटैक किया. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के शॉपिंग मॉल से उठती आग की लपटें
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के शॉपिंग मॉल से उठती आग की लपटें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 महीने से जारी है यूक्रेन-रूस के बीच जंग
  • मिसाइल अटैक में 40 लोग घायल हो गए हैं

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस अभी भी हमले कर रहा है. लगातार बम बरसा रहा है. लिहाजा सोमवार को रूस ने पूर्वी यूक्रेन के एक मॉल पर मिसाइल से अटैक कर दिया. जानकारी के मुताबिक इन हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 से ज्यादा लोग  घायल बताए जा रहे हैं. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने क्रेमेनचुक में शॉपिंग सेंटर पर हमला किया है. उन्होंने बताया कि जब रूसी मिसाइल ने अटैक किया तब शॉपिंग मॉल में एक हजार से ज्यादा लोग थे.

Advertisement

यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा कि हमले के बाद मॉल में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने हा कि घायलों का सटीक पता लगा पाना अभी मुश्किल है.  

 

इस हमले का वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें मॉल आग की लपटों से घिरा हुआ है. आसमान की ओर काले धुएं का गुबार उठ रहा है. घायलों को निकालने के लिए बचाव दल मौके पर मौजूद हैं. 

क्रेमेनचुक करीब 2 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाला शहर है. यह उद्योगों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. क्रेमेनचुक निप्रो नदी के तट पर स्थित है.

रूस-यू्क्रेन की जंग पिछले 4 महीने से जारी है. फरवरी से ही रूस यूक्रेन पर बम बरसा रहा है. जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. कई बेगुनाह मारे जा चुके हैं, हजारों लोग घायल हैं. शहर के शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं.
(रिपोर्ट- Sumana Nandy)

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement