scorecardresearch
 

रूस: गैस लीक होने के कारण इमारत में हुआ था विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई

रूस के मैग्निटोगोर्स्क शहर में एक 10 मंजिला इमारत में गैस लीक होने के कारण विस्फोट हो गया. हादसे में 48 अपार्टमेंट को क्षति हुई और 21  लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
राहत कार्य (Photo: Twitter)
राहत कार्य (Photo: Twitter)

Advertisement

रूस की एक बहुमंज‍िला इमारत में नए साल की पूर्व संध्या पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. विस्फोट के बाद उरल पहाड़ियों में स्थित मैग्निटोगोर्स्क शहर के आवासीय परिसर में आग लगने से दस मंजिला भवन ढह गया. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है

एजेंसी के अनुसार, जो शव बाहर निकाले गए उनमें 3 साल की एक बच्ची का शव भी शामिल है. भवन क्षतिग्रस्त होने के करीब 36 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाले गए 11 महीने के बच्चे की हालत मॉस्को के एक अस्पताल में गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. उसे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजे गए विमान से राजधानी लाया गया.

स्वास्थ्य मंत्री वेरोनिका स्कवोर्तसोवा ने बुधवार को बताया कि बच्चे के सिर में चोट लगी है लेकिन मस्तिष्क को नुकसान नहीं पहुंचा है.

Advertisement

वहां के अधिकारियों ने बताया  कि भवन में रहने वाले 20 लोग लापता हैं जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं.  कड़ाके की ठंड (शून्य से करीब 20 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान) के बावजूद बचावकर्ता मलबे से शवों को निकाल रहे हैं.

गौरतलब है क‍ि सोमवार को रूस के मैग्निटोगोर्स्क शहर में 10 मंजिला इमारत में गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ था जिससे 48 फ्लैट को नुकसान पहुंचा था. हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हैं.

Advertisement
Advertisement