उल्का पिंड के पृथ्वी की परिधि में प्रवेश करने और अंतत: रूस के उरल पहाड़ी क्षेत्र के आकाश में इसके विस्फोट हो जाने के कारण रूस में तीन करोड़ डॉलर की क्षति हुई है.
समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, मध्य रूस के क्षेत्र, चेलियाबिंस्क के गवर्नर मिखाइल युरेविच ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शुक्रवार की घटना के कारण करीब एक लाख घरों के लोग प्रभावित हुए हैं. करीब एक अरब रूबल (तीन करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है.
उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण देश के उस हिस्से में 30 प्रतिशत खिड़कियों के शीशे टूट गए. इनमें से अधिकतर की मरम्मत की जा चुकी है, जबकि शेष की मरम्मत अगले सप्ताह कर दी जाएगी. प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को हुई घटना में 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.