scorecardresearch
 

अंधाधुंध फायरिंग, चारों तरफ अफरातफरी... आतंकियों ने इसी हथियार से मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में बरसाई मौत!

मॉस्को आतंकी हमले में इस्लामिक स्टेट के चार-पांच आतंकी शामिल थे. उनके हाथों में ऑटोमेटिक राइफलें थीं. आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फिर फरार हो गए. जांच एजेंसी ने राइफल और भारी मात्रा में उससे निकली गोलियों के खोल बरामद किए हैं. आतंकियों ने विस्फोटक से भी हमले किए थे जिसकी तस्वीर अब सामने आई है.

Advertisement
X
मॉस्को के कन्सर्ट हॉल में हुआ आतंकी हमला
मॉस्को के कन्सर्ट हॉल में हुआ आतंकी हमला

रूस की राजधानी मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हमले की जिम्मेदारी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट ने ली है. कहा जा रहा है कि कन्सर्ट हॉल में चार-पांच आतंकी घुसे थे. उनके हाथों में ऑटोमेटिक कलाश्निकोव राइफलें थीं. रूसी जांच एजेंसी ने राइफल और उससे चलाई गई गोलियों की तस्वीरें जारी की हैं.

Advertisement

मॉस्को के मशहूर कन्सर्ट हॉल क्रोकस सिटी में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, जब 22 मार्च की शाम आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 60 लोग मारे गए और 145 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चार-पांच आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आतंकी हमले से दहला रूस का मॉस्को, क्रोकस सिटी हॉल फायरिंग में 60 की मौत; ISIS ने ली जिम्मेदारी

'कलश' राइफल से किया हमला

आतंकियों ने कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल से हमला किया है. इस राइफल को रूसी भाषा में 'कलश' भी कहा जाता है. इसे सोवियत काल में 1974 में पहली बार बनाया गया था, जो एके-74 के रूप में भी चर्चित है.

हमले के बाद मौके पर पहुंची जांच टीम ने कई मैगजीन, जैकेट और इस्तेमाल किए गए गोलियों के खोल इकट्ठा किए हैं. इनके अलावा आतंकियों द्वारा छोड़े गए हथियारों को बरामद किया है और जांच में जुटी है.

Advertisement

हमला किया और अपने ठिकाने पर लौट गए आतंकी!

हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही इस्लामिक स्टेट ने अपने कथित टेलीग्राम चैनल के जरिए दावा किया कि हमले को अंजाम देकर उसके आतंकी ठिकाने पर वापस लौट गए. हालांकि, कुछ स्थानीय मीडिया का कहना है कि जिस लोगो के साथ आतंकी संगठन ने दावा जारी किया है, वो फर्जी भी हो सकता है. इस दावे की फिलहाल किसी स्थानीय एजेंसी द्वारा पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि कन्सर्ट हॉल मॉस्को में काफी मशहूर है, और बीते दिन यहां कमोबेश 6200 लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में बड़ा आतंकी हमला, फायरिंग और धमाकों में 60 की मौत, 145 लोग घायल

आतंकियों के विस्फोट से हॉल में लगी आग

आतंकियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था और उनके पास विस्फोटक भी थे. गोलीबारी करने के बाद आतंकियों ने हॉल में विस्फोटक से भी हमले किए. इससे हॉल में आग लग गई. सामने आई तस्वीरों से समझा जा सकता है कि हमला कितना भयावह था. विस्फोटक हमले में कहा जा रहा है कि हॉल में एक छत का हिस्से को नुकसान हुआ है. हॉल के भीतर भारी नुकसान हुआ है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement