scorecardresearch
 

रूस ने हथियाए थे यूक्रेन के 4 शहर, अब परमाणु हथियारों की निगरानी में इलाके

रूस और यूक्रेन के युद्ध में रूस आक्रामक दिखाई दे रहा है. रूस का कहना है कि यूक्रेन के जिन क्षेत्रों पर उन्होंने कब्जा किया है वो चारों क्षेत्र उसके परमाणु हथियारों के संरक्षण में हैं. साथ ही रूस के परमाणु विमान टीयू-95एमएस बॉम्बर्स लगातार समुद्र के ऊपर चक्कर लगा रहे हैं.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी जारी है. पिछले कुछ दिनों से हमलों में तेजी देखी जा रही है. इस युद्ध में रूस आक्रामक दिखाई दे रहा है. रूस का कहना है कि यूक्रेन के जिन क्षेत्रों पर उन्होंने कब्जा किया है वो चारों क्षेत्र उसके परमाणु हथियारों के संरक्षण में हैं.

Advertisement

समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहे रूसी बॉम्बर

रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसके दो टीयू-95एमएस बॉम्बर्स ने प्रशांत महासागर, बेरिंग सागर और ओखोटस्क सागर के ऊपर 12 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी.

ऐसे समय में उड़ान भर रहे हैं रूसी विमान

इन परमाणु विमानों ने ऐसे समय में उड़ान भरी है जब यूक्रेन-रूस का युद्ध जारी है और रूस का पश्चिमी देशों के साथ टकराव भी चल रहा है. हाल ही में नाटो और अमेरिका ने कहा भी था कि उन्हें उम्मीद है कि रूस जल्द ही अपने परमाणु हथियारों का परीक्षण करेगा.

रूस ने काटी यूक्रेन की बिजली

इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद माना है कि रूस ने एक हफ्ते में यूक्रेन के 30% बिजलीघरों को तबाह कर दिया है. इसके अलावा यूक्रेन का यह भी कहना है कि रूसी हमलों ने यूक्रेन के 1,100 से ज्यादा शहरों की बिजली काट दी है.

Advertisement

जल्द से जल्द नाटो सदस्य बनना चाहता है यूक्रेन 

गौरतलब है कि यूक्रेन जल्द से जल्द नाटो सदस्य बनना चाहता है. 30 सितंबर को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो सदस्य बनने की प्रक्रिया को तेज करने की मांग की थी. दरअसल, रूस यूक्रेन के 18 फीसदी हिस्से पर अवैध कब्जा कर चुका है, ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन को जल्द से जल्द नाटो का सदस्य बना दिया जाए.

Advertisement
Advertisement