रूस, यूक्रेन युद्ध को अगले साल फरवरी में एक साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में रूस पीछे हटने के मुड में नहीं है और ना ही यूक्रेन ने हथियार डालने का मन बनाया है. अब खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करने वाले हैं.
हालांकि, दोनों नेताओं की यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात हो सकती है. पुतिन यूक्रेन युद्ध और दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंधों जैसे मामलों पर शी के साथ अपनी साझेदारी मजबूत करना चाहते हैं.
पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि सबसे पहले, वे यकीनन रूस-चीनी संबंधों पर बात करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं पर भी बातचीत होगी. ऐसे मामले जो रूस और चीन के लिए महत्वपूर्ण हैं, उन पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि इस साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही रूस ने चीन के साथ अपने आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा संबंधों को और गहरा कर रहा है. दोनों देशों के बीच कुछ दिन पहले ही नो लिमिट रणनीतिक साझेदारी हुई थी.
चीन भी तेल के लिए रूस पर अधिक निर्भर हो गया है. यूरोपीय यूनियन के रूस के तेल पर लगे प्रतिबंधों के बीच चीन ने रूस से अधिक मात्रा में तेल खरीद रहा है. वहीं, रूस ने भी ताइवान मामले पर शी जिनपिंग के रुख का सार्वजनिक तौर पर समर्थन किया है.