रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शर्टलेस होने के बाद अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन जूनियर भी शर्टलेस हुए हैं. हंट्समैन ने पुतिन से प्रभावित होकर मॉस्को के बाहर इस्त्र नदी के बर्फीले पानी में डुबकी लगाई.
बता दें कि हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का धार्मिक रूप देखने को मिला था. उन्होंने शर्टलेस होकर बर्फ से जमे पानी में डुबकी लगाई. ऐसा उन्होंने ईसाई दीक्षा के लिए सेलिगर झील में परंपरा के अनुसार किया.
उन्होंने ईसाईयों के त्योहार एपिफनी के मौके पर बर्फीली झील के पानी में डुबकी लगाकर धर्म के प्रति अपनी आस्था का परिचय देने की कोशिश की. इस मौके पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री ने बताया कि पुतिन ने न केवल बर्फीले पानी में स्नान किया बल्कि पश्चिमी सेलिगर लेक पर स्थित निलोव मोनास्ट्री में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए
हंट्समैन ने एक रूसी टेलीविजन रिपोर्टर को बताया कि इससे हमें रूस की महान संस्कृति को अंदर से जानने की इजाजत मिल जाती है. रिपोर्टर ने कहा कि विश्वास है कि यह कोल्ड परंपरा रूसी-अमेरिकी संबंधों को एक नई दिशा में स्थानांतरित करने में मदद कर सकती है.
यह पहली बार नहीं है जब रूसी राष्ट्रपति ने अपना शर्टलेस अवतार में नजर आए थे. इससे पहले भी पुतिन की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसमें वो शर्टलेस होकर मछलियां पकड़ते नजर आए थे. पुतिन की वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो हुई थी.