scorecardresearch
 

यूक्रेन मुद्दे पर रूस पश्‍िचम के साथ वार्ता करने के लिए तैयार

रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन के संकट पर रूस अन्य देशों के साथ ईमानदार और बराबरी के स्तर वाली वार्ता करने के लिए तैयार है.

Advertisement
X

रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन के संकट पर रूस अन्य देशों के साथ ईमानदार और बराबरी के स्तर वाली वार्ता करने के लिए तैयार है.

Advertisement

लावरोव ने अपने ताजिक समकक्ष (तजाकिस्तान के विदेश मंत्री) के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट रूप से पश्चिमी देशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम यूक्रेन के सभी लोगों को इस संकट से निकालने के लिए विदेशी साझेदारों के साथ एक ईमानदार, बराबरी के स्तर वाली और वस्तुनिष्ठ वार्ता के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम इस सहमति पर वार्ता जारी रखने के लिए तैयार हैं कि इस वार्ता को ईमानदार और साझेदारी जैसा होना चाहिए जिसमें हमें इस संकट के एक पक्ष के रूप में चित्रित करने की कोशिश न की जाए.

लावरोव ने कहा कि इस संकट को हमने नहीं पैदा किया है. यह हमारी पुरानी चेतावानियों के बावजूद पैदा हुआ है. हाल के दिनों में मॉस्‍को और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ा है क्योंकि मॉस्‍को समर्थित बलों ने यूक्रेन के काला सागर प्रायद्वीप क्रीमिया पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, जिसने बाद में रूस का हिस्सा बनने के लिए जनमत संग्रह कराने की योजना की घोषणा की है.

Advertisement

लावरोव ने कहा कि यूक्रेन की तथाकथित अस्थायी सरकार स्वतंत्र नहीं है और यह दुर्भाग्य से कट्टरपंथी राष्ट्रवादियों पर निर्भर है जिन्होंने सत्ता पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement
Advertisement