यूक्रेन पर हमला करने के बाद कई देशों ने रूस के खिलाफ तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे. इसी का जवाब देते हुए रूस ने अब बुल्गारिया, पोलैंड और चेक गणराज्य की एयरलाइनों पर अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है. रूसी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने शनिवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की. अमेरिका, यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम, जापान, कनाडा समेत तमाम देशों ने बैंकों, तेल रिफाइनरियों और सैन्य निर्यात को लेकर रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा दिए थे. जानते हैं कि रूस पर किन-किन देशों ने क्या-क्या प्रतिबंध लगाए हैं.
अमेरिका
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के अमेरिका में ट्रैवल पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा रूस के चार बैंक, रूस की बड़ी ऊर्ज कंपनी गजप्रोम सहित 12 कंपनियों और रूस को निर्यात होने वाले रक्षा और एयरोनॉटिक्स उपकरणों पर भी बैन लगा दिया.
ब्रिटेन
रूस पर दबाव बनाने के लिए ब्रिटेन ने 5 रूसी बैंकों बैंक रोसिया, ब्लैक सी बैंक, जेनबैंक, आईएस बैंक और प्रोम्सवाज बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके अलावा ब्रिटेन ने पुतिन और लावरोव की सभी संपत्तियों और बैंक अकाउंट को फ्रीज करने और अपने हवाई क्षेत्र रूसी अरबपतियों के जेट विमानों पर भी बैन लगा दिया है.
यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ ने रूसी राजनेताओं और अधिकारियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. रूसी बॉन्डों में व्यापार पर प्रतिबंध लगाया है.
कनाडा
कनाडा ने रूस को स्विफ्ट पेमेंट सिस्टम से बाहर कर दिया है. इससे रूस को व्यापार करने में दिक्कत होगी. कनाडा ने रूस को मदद करने वाले बेलारूस पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. कनाडा ने रूस के करीब 60 प्रभावशाली व्यक्तियों और बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं.
जर्मनी
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने रूस पर प्रतिबंध लगाने के क्रम में नॉर्ड स्ट्रीम 2 प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए प्रमाणन प्रक्रिया को निलंबित कर दिया. यह गैस पाइपलाइन जर्मनी के माध्यम से रूसी गैस को सीधे यूरोप से जोड़ती है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने देश में उन रूसी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर देगा जो यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई के लिए जिम्मेदार हैं. ऑस्ट्रेलिया रूस पर और भी कठोर प्रतिबंध लगा सकता है.
जापान
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने बताया था कि जापान में रूसी बॉन्ड जारी करने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा कुछ रूसी व्यक्तियों की संपत्ति को फ्रीज करना शुरू कर दिया है.