रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप और उनका परिवार इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के साथ तेल के अवैध करोबार में लिप्त है. रूस का ये बयान तुर्की द्वारा रूस के एक लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद उपजे तनाव के बीच आया है.
रूस के उप रक्षामंत्री अनातोली अनतोनोव ने पत्रकारों से कहा, ‘सीरिया और इराक से चुराए गए तेल का मुख्य उपभोक्ता तुर्की है. उपलब्ध सूचना के अनुसार देश के राष्ट्रपति एर्डोगन और उनका परिवार इस आपराधिक कारोबार में शामिल है.’
रूस ने लगाए प्रतिबंध
रूस ने सीरिया-तुर्की सीमा के नजदीक पिछले दिनों अपना एक लड़ाकू विमान मार गिराए जाने के बाद तुर्की पर कई मामलों में प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंधों की सूची भी जारी कर दी गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंध से संबंधित प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री दमित्र मेदवेदेव ने हस्ताक्षर किए हैं, जो पहली जनवरी से लागू हो जाएगा. इसके तहत तुर्की से लौंग और नमक सहित अन्य खाद्य पदार्थो के आयात पर रोक लगा दी गई है. व्यापार एवं निवेश को लेकर रूस-तुर्की के बीच बातचीत को भी रोक दिया गया है. प्रस्ताव के अनुसार, वर्ष 2016 के लिए रूस ने तुर्की के मालवाहकों को जो वार्षिक लाइसेंस दिया था, उसे भी रद्द कर दिया है.
सीरियाई राष्ट्रपति का बयान
इस बीच, रूस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि सीरिया के युद्ध में रूस के दखल देने से महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. इनमें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का 'सिकुड़ना' भी शामिल है. असद ने कहा कि अमेरिका की बमबारी ने आईएस की रफ्तार धीमी नहीं की थी. लेकिन, रूस की बमबारी ने ऐसा कर दिखाया है. असद ने तुर्की द्वारा रूस के विमान को मार गिराने की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह घटना दिखा रही है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन 'हिम्मत हार गए हैं' क्योंकि रूस के दखल ने उस सब पर असर डाला है जो दांव पर लगा हुआ है.
ओबामा की अपील
पेरिस में मंगलवार को तुर्की के अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस और तुर्की से कहा कि उन्हें अपने राजनयिक विवाद से ऊपर उठकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे जिहादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए. राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप एर्डोगन के साथ मुलाकात के बाद ओबामा ने कहा, हमने चर्चा की कि कैसे तुर्की और रूस तनाव को कम करने के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं और इस मुद्दे का राजनयिक हल निकाल सकते हैं. गौरतलब है कि अमेरिका विमान गिराने के मामले पर खुलकर तुर्की के सामने आया है.
पुतिन के तुर्की पर आरोप
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि तुर्की ने रूस के एक लड़ाकू विमान को इसलिए गिराया क्योंकि वो सीरिया में आईएस के तेल की सप्लाई का फायदा उठाना चाहता है. तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए बातचीत होनी चाहिए.