scorecardresearch
 

रूसी सीमा पर उड़ रहा था अमेरिका का बम वर्षक विमान!

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि उसके रेडार ने उसकी वायुसीमा के निकट अमेरिका के स्ट्रेटेजिक बॉम्बर B-52 को उड़ता हुआ पाया. ये विमान बाल्टिक सागर में रूसी सीमा के नजदीक उड़ रहा था.

Advertisement
X
रूसी सीमा पर उड़ रहा था अमेरिका का बम वर्षक विमान!
रूसी सीमा पर उड़ रहा था अमेरिका का बम वर्षक विमान!

Advertisement

रूस ने अपनी सीमा के नजदीक अमेरिका के बम वर्षक विमान के उड़ने का दावा किया है. बताया जाता है कि इस विमान का पता चलने पर रूस ने भी अपने लड़ाकू विमान को उसका पीछा करने के लिए भेजा जिसके बाद अमेरिकी विमान उसकी सीमा से दूर चला गया.

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि उसके रेडार ने उसकी वायुसीमा के निकट अमेरिका के स्ट्रेटेजिक बॉम्बर B-52 को उड़ता हुआ पाया. ये विमान बाल्टिक सागर में रूसी सीमा के नजदीक उड़ रहा था. इसके बाद रूस की ओर से भी SU-27 फाइटर जेट को भेजा गया. रूसी जेट ने अमेरिकी विमान का तब तक पीछा किया, जब तक वह रूस की सीमा से दूर नहीं चला गया.

अमेरिकी सेना की यूरोपियन कमांड के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि सेना पूरे मामले पर नजर रख रही है. हालांकि यूएस फोर्सेस यूरोप के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेविड फैगार्ड ने इस घटना के बारे में कहा कि B-52 विमान अंतरराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में अपने रुटीन मिशन पर था और वो बाल्टिक के ऊपर था जब उसे रूसी लड़ाकू विमान ने इंटरसेप्ट किया. इस तरह के इंटरसेप्ट होते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement