scorecardresearch
 

'रूस को अजोव तट और यूक्रेनी क्रीमिया के पास जाने से डरना चाहिए', यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की चेतावनी

रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 17 महीने से जंग जारी है. इस जंग की शुरुआत तब हुई जब 24 फरवरी 2022 को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेनाओं को यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य ऑपरेशन करने का आदेश दिया. अब यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस को अजोव तट के पास नहीं जाने की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को चेतावनी दी कि दुश्मन (रूस) काला सागर में शर्तें तय नहीं करेगा. विदेशी न्यूज एजेंसी के मुताबिक जेलेंस्की ने एक अज्ञात स्थान से दिए गए संबोधन में कहा, "आक्रमणकारियों को हमारे यूक्रेनी क्रीमिया और हमारे आज़ोव सागर तट के पास आने से उतना ही डरना होगा, जितना रूसी जहाज पहले से ही हमारे काला सागर तट के पास आने से डरते हैं."

Advertisement

दरअसल, रूस ने 2014 में यूक्रेन से काला सागर पर क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा कर लिया था, लेकिन रूस इसे पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में अपने "विशेष सैन्य अभियान" के दायरे से बाहर मानता है. शनिवार (1 जुलाई) को यूक्रेनी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि रूस के कब्जे वाले ज़ापोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक "गंभीर खतरा" बना हुआ है और रूस यहां धमाके करने के लिए "तकनीकी रूप से तैयार" है.

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 17 महीने से जंग जारी है. इस जंग की शुरुआत तब हुई जब 24 फरवरी 2022 को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेनाओं को यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य ऑपरेशन करने का आदेश दिया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार 24 फरवरी 2022 से 21 मई 2023 तक इस युद्ध में 15,117 नागरिकों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

वहीं अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों केअनुसार, कम से कम 3,54,000 रूसी और यूक्रेनी सैनिक इस युद्ध में मारे गए या घायल हुए हैं. यूक्रेन ने यह नहीं बताया है कि उसके कितने सैनिक मारे गए हैं. हालांकि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने 21 सितंबर को कहा था कि युद्ध शुरू होने के बाद से 5,937 रूसी सैनिक मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement