scorecardresearch
 

असफलता के बाद रूस ने अंतरिक्षयान के इंजन को फिर से चालू किया

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को कहा है कि एक बार असफल होने के बाद प्रोग्रेस अंतरिक्ष यान के इंजन को फिर से चालू कर लिया गया है और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ी इसकी कक्षा को भी सुधार लिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को कहा है कि एक बार असफल होने के बाद प्रोग्रेस अंतरिक्ष यान के इंजन को फिर से चालू कर लिया गया है और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ी इसकी कक्षा को भी सुधार लिया गया है.

Advertisement

अंतरिक्ष यान के इंजन को चालू करने के पहले प्रयास के असफल होने के 48 घंटे बाद रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया 'रविवार की रात आइएसएस की कक्षा को सुधार लिया गया.' लगातार कई असफलता के बाद रोस्कॉसमॉस न केवल संकट में आई बल्कि उसे राजनीतिकों के रोष का सामना भी करना पड़ा था. इसके बाद मास्को ने एजेंसी के पूर्व प्रमुख को पिछले साल हटा दिया था.

आइएसएस की कक्षा दुरूस्त करने में मिली पहली असफलता के बाद कल सुबह रूस ने मैक्सिको का दूरसंचार उपग्रह गंवा दिया क्योंकि कजाकिस्तान स्थित बैकानूर कॉस्मोड्रोम से प्रोटोन..एम प्रक्षेपक रॉकेट का प्रक्षेपण नाकाम रहा.

इस घटना के तत्काल बाद रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने एक जांच समिति गठित करते हुए अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख इगोर कोमारोव से असफलता के कारणों के लिए जवाब मांगा था.

Advertisement
Advertisement