scorecardresearch
 

रूस ने नये रॉकेट का सफल परीक्षण किया

रूस ने मंगलवार को अपने अंगारा रॉकेट का सफल परीक्षण किया. इस रॉकेट को मानव युक्त अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के इरादे से विकसित किया गया है.

Advertisement
X

रूस ने मंगलवार को अपने अंगारा रॉकेट का सफल परीक्षण किया. इस रॉकेट को मानव युक्त अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के इरादे से विकसित किया गया है.

Advertisement

रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंगारा-ए 5 रॉकेट के परीक्षण को वीडियो लिंक के जरिए देखा. इसका परीक्षण भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर उत्तरी रूस के प्लेसेक में किया गया.

गौरतलब है कि हल्की श्रेणी की अंगारा रॉकेट का परीक्षण जून में कारगर नहीं हो पाया था.

सोवियत संघ के विघटन के बाद प्रोटोन और अन्य सोवियत कालीन प्रक्षेपण यानों की जगह लेने के लिए इसका डिजाइन तैयार किया गया है.
-एएफपी से इनपुट

Advertisement
Advertisement