scorecardresearch
 

क्या है रूस का Nord Stream 2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट, जो यूक्रेन पर हमला करने पर बंद कर देगा अमेरिका?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगाह किया है कि यूक्रेन पर रूस ने हमला किया तो उसकी गैस पाइपलाइन Nord Stream 2 को रोक दिया जाएगा. ये पाइपलाइन रूस और जर्मनी के बीच है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1,200 किलोमीटर लंबी है पाइपलाइन
  • रूस और जर्मनी के बीच बनी है पाइपलाइन
  • इससे नैचुरल गैस की सप्लाई करेगा रूस

Russia-Ukrain Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चेतावनी दी है अगर यूक्रेन पर हमला हुआ तो रूस की अहम गैस पाइपलाइन नॉर्ड स्ट्रीम 2 (Nord Stream 2 Pipeline) को रोक दिया जाएगा. 

Advertisement

बाइडेन ने कहा कि पाइपलाइन रोकन से न केवल रूस को नुकसान होगा, बल्कि जर्मनी की भी मुश्किलें बढ़ेंगी. ये पाइपलाइन रूस और जर्मनी के बीच है. पाइपलाइन का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन अभी चालू नहीं किया गया है.

क्या है Nord Stream 2 Pipeline?

- ये पाइपलाइन 1,200 किमी लंबी है, जो बाल्टिक सागर से होते हुए पश्चिमी रूस से उत्तर-पूर्वी जर्मनी तक जाती है.

- इस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के जरिए रूस से जर्मनी जाने वाली नैचुरल गैस की सप्लाई को दोगुना करने का लक्ष्य है. 

- पाइपलाइन का काम सितंबर 2021 में पूरा हो चुका है. लेकिन अभी कुछ मंजूरी मिलनी बाकी है, जिस कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.

- इस पाइपलाइन से जर्मनी को हर 55 अरब घन मीटर गैस की सप्लाई हो सकेगी. इस प्रोजेक्ट का मालिकाना हक रूस की सरकारी कंपनी गजप्रोम (Gazprom) के पास है.

Advertisement

- रूस अभी Nord Stream पाइपलाइन के जरिए जर्मनी को गैस भेजता है. इसकी कैपेसिटी भी सालाना 55 अरब घन मीटर गैस सप्लाई करने की है. 

ये भी पढ़ें-- Russia-Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन विवाद की क्या है असली वजह, कैसे टल सकती है ये जंग?

रूस के लिए कितना अहम है ये प्रोजेक्ट?

- इस पाइपलाइन को रूस की विदेश नीति के हथियार के तौर पर भी देखा जा रहा है. रूस के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का अमेरिका, यूक्रेन और पोलैंड विरोध करते रहे हैं. रूस यूरोपीय देशों को उनकी जरूरत की 50% नैचुरल गैस की सप्लाई करता है. 

- रूस अभी ज्यादातर नैचुरल गैस की सप्लाई यूक्रेन के रास्ते करता है. लेकिन Nord Stream और Nord Stream 2 यूक्रेन से होकर नहीं जाती. इससे रूस को यूक्रेन को ट्रांजिट फीस नहीं देनी होगी. बीबीसी के मुताबिक, इससे यूक्रेन को 2 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है.

- अगर इस प्रोजेक्ट पर रोक लगती है तो इससे रूस की कमाई पर तो असर पड़ेगा ही. साथ ही साथ यूरोपीय देशों में भी गैस का संकट गहराने का खतरा है. 

पाइपलाइन रूस-जर्मनी के बीच तो अमेरिका कैसे रोक सकता है?

- अमेरिका आर्थिक रूप से प्रतिबंध लगा सकता है. अमेरिका चाहे तो पाइपलाइन से जुड़े कारोबार करने वाली किसी भी कंपनी या व्यक्ति पर प्रतिबंध लगा सकता है. इससे पाइपलाइन प्रोजेक्ट को चला पाना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से जब पूछा गया कि वो इस पर प्रतिबंध कैसे लगा सकते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं आपसे वादा करता हूं कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे.'

- सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 2017, 2019 और 2020 में पाइपलाइन प्रोजेक्ट को टारगेट करते हुए कई प्रतिबंध लगा दिए थे. 

- जनवरी 2021 में ट्रम्प सरकार ने Barge पर प्रतिबंध लगा दिया था. Barge एक बोट होती है जिस पर पाइप को ले जाया जाता है. ट्रम्प सरकार ने जिस Barge पर प्रतिबंध लगाया था, उसका इस्तेमाल Gazprom भी कर रहा था.

 

Advertisement
Advertisement