scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine Live Updates: यूक्रेन ने इमरजेंसी घोषित की, अपने नागरिकों से रूस छोड़ने को कहा

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 फरवरी 2022, 1:45 AM IST

Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव चरम पर पहुंच गया है. रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिकों को बुलाने का ऐलान कर दिया है. साथ ही पूर्वी यूक्रेन के जिन दो इलाकों को पुतिन ने स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी है, उनके साथ रूस ने राजनयिक रिश्ते भी शुरू कर दिए हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जैसे हालात (फाइल फोटोः आजतक) रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जैसे हालात (फाइल फोटोः आजतक)

हाइलाइट्स

  • रूस और यूक्रेन के बीच बने हुए हैं युद्ध जैसे हालात
  • अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध
  • रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिक बुलाने का किया ऐलान
  • पुतिन बोले- अच्छा होगा कि नाटो में शामिल ना हो यूक्रेन

Russia Ukraine News: रूसी हमले के डर से यूक्रेन ने बुधवार को इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. इसी के साथ यूक्रेन ने अपने नागरिकों से जल्द से जल्द रूस छोड़ने को कहा है. उधर, तनाव के बीच रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिकों को बुलाने का ऐलान कर दिया है. रूस ने पूर्वी यूक्रेन के उन इलाकों के साथ राजनयिक रिश्ते शुरू भी कर दिए हैं जिन्हें एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी. रूस के इस कदम के बाद यूरोपियन यूनियन, ब्रिटेन और अमेरिका एक्शन में हैं. ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है.

11:12 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर फिर साइबर अटैक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन को इस समय रूस से तो खतरा है ही, युद्ध की आशंका भी बढ़ती जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ उस पर साइबर हमले भी तेज हो रहे हैं. एक बार फिर किसी ने यूक्रेन की रक्षा और विदेश मंत्रालय की वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की है. अभी के लिए सभी साइट पर कंट्रोल फिर हासिल कर लिया गया है.

10:50 PM (3 वर्ष पहले)

संसद देश की स्थिति पर चर्चा और आपातकाल की स्थिति लागू करने पर निर्णय करेगी: यूक्रेन के सांसद

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के बीच हाई टेंशन जारी है. इस बीच यूक्रेन के सांसदों ने आजतक से बातचीत की है. यूक्रेन के सांसदों का कहना है कि यूक्रेन की संसद देश की ताजा स्थिति पर चर्चा करेगी. साथ ही संसद में यूक्रेन में आपातकाल की स्थिति लागू करने पर भी निर्णय किया जाएगा. 

10:38 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका रूस पर लगाएगा एक और प्रतिबंध

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमेरिका का रूस पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारी है. अब खबर है कि अमेरिका रूस में बनने जा रही Nord Stream 2 पाइपलाइन के खिलाफ एक्शन लेने वाला है. इस पाइपलाइन का निर्माण जिस कंपनी से रूस करवा रहा है, उसी पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी है.

 

10:13 PM (3 वर्ष पहले)

यूरोपीय संघ ने कल बुलाई आपात बैठक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद के बीच कल यूरोपीय संघ ने आपात बैठक बुलाई है. इस समेट में रूस को घेरने के लिए आगे की तैयारी की जाएगी.सभी ने स्पष्ट कर दिया है कि 21वीं सदी में बलपूर्वक तरीके से बॉर्डर पर स्थिति नहीं बदली जा सकती है.

Advertisement
8:46 PM (3 वर्ष पहले)

UNGA की अहम बैठक शुरू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन संग जारी रूस विवाद के बीच UNGA की अहम बैठक शुरू हो चुकी है.  बैठक के दौरान वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन चल रहा है. रूस के उठाए कदमों पर भी बहस की जा रही है.

8:22 PM (3 वर्ष पहले)

बातचीत की टेबल पर आए रूस- यूक्रेन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रूस को हमे सुरक्षा का पूरा आश्वासन देना चाहिए. मैंने कई मौकों पर भी पहले कहा है कि रूसी राष्ट्रपति को बातचीत की टेबल पर आना चाहिए.

 

7:48 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से वापस लाए जाएंगे सभी रूसी राजनयिक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच अब यूक्रेन में मौजूद सभी रूसी राजनियकों को वापस लाने की तैयारी तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी का रेस्क्यू शुरू कर दिया जाएगा. रूस के इस फैसले ने एक बार फिर अटकलों को तेज कर दिया है.

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

पुतिन बोले- हम कूटनीति के लिए तैयार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन संग जारी विवाद के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कूटनीतिक रास्ते पर चलने को तैयार हैं, लेकिन वे किसी भी कीमत पर अपने देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करने वाले हैं.

6:07 PM (3 वर्ष पहले)

रात 8.30 बजे UNGA की बैठक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन संग जारी रूस विवाद के बीच आज रात साढ़े आठ बजे UNGA की अहम बैठक होने वाली है.  बैठक के दौरान वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन होने वाला है.

Advertisement
3:53 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के अस्थायी रूप से कब्जे वाले इलाकों में स्थिति पर चर्चा करेगा संयुक्त राष्ट्र महासभा

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा आज चर्चा करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है.

2:12 PM (3 वर्ष पहले)

रूस से तुरंत निकल जाएं हमारे नागरिक, यूक्रेन ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की तरफ से रूस में रह रहे उसके नागरिकों को अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि वे लोग जल्द से जल्द रूस से निकल जाएं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने 18 से 60 साल के लोग जो मिलिट्री सर्विस फोर्स से जुड़े हैं उनसे कहा है कि अधिकतम एक साल तक की मिलिट्री सर्विस दें.

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

Donetsk प्रांत में ग्राउंड जीरो पर मौजूद है आजतक की टीम

Posted by :- Vishnu Rawal

आजतक की टीम फिलहाल Donetsk प्रांत में ग्राउंड जीरो पर भी मौजूद है. इस प्रांत का 70 फीसदी हिस्सा फिलहाल यूक्रेन के कब्जे में है. वहीं 30 फीसदी हिस्से को रूस ने अलग देश के रूप में मान्यता दी है. यहां पिछले 72 घंटे में कई सीजफायर उल्लंघन हो चुके हैं. (इनपुट- गौरव सावंत)

10:58 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड सरकार ने रूसी दूत को किया समन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन संकट के बीच न्यूजीलैंड सरकार ने रूसी राजदूत जॉर्जी ज़ुवे को समन किया है. न्यूजीलैंड ने भी रूसी एक्शन का विरोध जताया है.

9:27 AM (3 वर्ष पहले)

जापान ने भी रूस पर लगाए प्रतिबंध

Posted by :- Vishnu Rawal

जापान ने भी अमेरिका और यूके की तरह रूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये प्रतिबंध यूक्रेन के उन इलाकों पर भी लगाए गए हैं, जिनको रूस ने अलग देश के रूप में मान्यता दी है. बताया गया है कि जापान में अब रूसी सरकार के नए बॉन्ड्स जारी नहीं होंगे, ना ही उनको बांटा जाएगा. इसके साथ-साथ जापान नए देश में रूप में मान्यता पाने वाले इलाके के लोगों को वीजा जारी नहीं करेगा. जापान में मौजूद वहां के लोगों की जगहों को भी जब्त किया जाएगा और दोनों इलाकों से कोई व्यापार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.

Advertisement
8:39 AM (3 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन से भारत पहुंचा Air India का विमान, देखें क्या बोले दिल्ली पहुंचे भारतीय

Posted by :- Vishnu Rawal

 

4:37 AM (3 वर्ष पहले)

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बोले- यूएन चार्टर का पालन करे रूस

Posted by :- Bikesh Tiwari

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन और रूस के बीच ताजा हालात को लेकर बयान दिया है. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूस को यूएन चार्टर का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.

2:39 AM (3 वर्ष पहले)

रूस से जंग नहीं चाहते, कर रहे समाधान के प्रयास- बाइडेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका, रूस से जंग नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अब भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

2:36 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने किया अपने एक सैनिक के मारे जाने का दावा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने दावा किया है कि संघर्ष में उसका एक सैनिक मारा गया है. यूक्रेनी सेना ने कहा है कि छह सैनिक घायल भी हुए हैं.

2:35 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन सीमा की ओर जाते देखे गए रूसी सेना के वाहन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के साथ जारी तनाव के बीच रूसी सेना के सौ से अधिक वाहन यूक्रेनी सीमा की ओर जाते देखे गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ये खबर दी है.

Advertisement
Advertisement