Russia Ukraine News: रूसी हमले के डर से यूक्रेन ने बुधवार को इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. इसी के साथ यूक्रेन ने अपने नागरिकों से जल्द से जल्द रूस छोड़ने को कहा है. उधर, तनाव के बीच रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिकों को बुलाने का ऐलान कर दिया है. रूस ने पूर्वी यूक्रेन के उन इलाकों के साथ राजनयिक रिश्ते शुरू भी कर दिए हैं जिन्हें एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी. रूस के इस कदम के बाद यूरोपियन यूनियन, ब्रिटेन और अमेरिका एक्शन में हैं. ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है.
यूक्रेन को इस समय रूस से तो खतरा है ही, युद्ध की आशंका भी बढ़ती जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ उस पर साइबर हमले भी तेज हो रहे हैं. एक बार फिर किसी ने यूक्रेन की रक्षा और विदेश मंत्रालय की वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की है. अभी के लिए सभी साइट पर कंट्रोल फिर हासिल कर लिया गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच हाई टेंशन जारी है. इस बीच यूक्रेन के सांसदों ने आजतक से बातचीत की है. यूक्रेन के सांसदों का कहना है कि यूक्रेन की संसद देश की ताजा स्थिति पर चर्चा करेगी. साथ ही संसद में यूक्रेन में आपातकाल की स्थिति लागू करने पर भी निर्णय किया जाएगा.
अमेरिका का रूस पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारी है. अब खबर है कि अमेरिका रूस में बनने जा रही Nord Stream 2 पाइपलाइन के खिलाफ एक्शन लेने वाला है. इस पाइपलाइन का निर्माण जिस कंपनी से रूस करवा रहा है, उसी पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी है.
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद के बीच कल यूरोपीय संघ ने आपात बैठक बुलाई है. इस समेट में रूस को घेरने के लिए आगे की तैयारी की जाएगी.सभी ने स्पष्ट कर दिया है कि 21वीं सदी में बलपूर्वक तरीके से बॉर्डर पर स्थिति नहीं बदली जा सकती है.
यूक्रेन संग जारी रूस विवाद के बीच UNGA की अहम बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक के दौरान वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन चल रहा है. रूस के उठाए कदमों पर भी बहस की जा रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रूस को हमे सुरक्षा का पूरा आश्वासन देना चाहिए. मैंने कई मौकों पर भी पहले कहा है कि रूसी राष्ट्रपति को बातचीत की टेबल पर आना चाहिए.
रूस और यूक्रेन के बीच में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच अब यूक्रेन में मौजूद सभी रूसी राजनियकों को वापस लाने की तैयारी तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी का रेस्क्यू शुरू कर दिया जाएगा. रूस के इस फैसले ने एक बार फिर अटकलों को तेज कर दिया है.
यूक्रेन संग जारी विवाद के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कूटनीतिक रास्ते पर चलने को तैयार हैं, लेकिन वे किसी भी कीमत पर अपने देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करने वाले हैं.
यूक्रेन संग जारी रूस विवाद के बीच आज रात साढ़े आठ बजे UNGA की अहम बैठक होने वाली है. बैठक के दौरान वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन होने वाला है.
यूक्रेन के अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा आज चर्चा करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है.
यूक्रेन की तरफ से रूस में रह रहे उसके नागरिकों को अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि वे लोग जल्द से जल्द रूस से निकल जाएं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने 18 से 60 साल के लोग जो मिलिट्री सर्विस फोर्स से जुड़े हैं उनसे कहा है कि अधिकतम एक साल तक की मिलिट्री सर्विस दें.
आजतक की टीम फिलहाल Donetsk प्रांत में ग्राउंड जीरो पर भी मौजूद है. इस प्रांत का 70 फीसदी हिस्सा फिलहाल यूक्रेन के कब्जे में है. वहीं 30 फीसदी हिस्से को रूस ने अलग देश के रूप में मान्यता दी है. यहां पिछले 72 घंटे में कई सीजफायर उल्लंघन हो चुके हैं. (इनपुट- गौरव सावंत)
यूक्रेन संकट के बीच न्यूजीलैंड सरकार ने रूसी राजदूत जॉर्जी ज़ुवे को समन किया है. न्यूजीलैंड ने भी रूसी एक्शन का विरोध जताया है.
जापान ने भी अमेरिका और यूके की तरह रूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये प्रतिबंध यूक्रेन के उन इलाकों पर भी लगाए गए हैं, जिनको रूस ने अलग देश के रूप में मान्यता दी है. बताया गया है कि जापान में अब रूसी सरकार के नए बॉन्ड्स जारी नहीं होंगे, ना ही उनको बांटा जाएगा. इसके साथ-साथ जापान नए देश में रूप में मान्यता पाने वाले इलाके के लोगों को वीजा जारी नहीं करेगा. जापान में मौजूद वहां के लोगों की जगहों को भी जब्त किया जाएगा और दोनों इलाकों से कोई व्यापार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन और रूस के बीच ताजा हालात को लेकर बयान दिया है. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूस को यूएन चार्टर का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका, रूस से जंग नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अब भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
यूक्रेन ने दावा किया है कि संघर्ष में उसका एक सैनिक मारा गया है. यूक्रेनी सेना ने कहा है कि छह सैनिक घायल भी हुए हैं.
यूक्रेन के साथ जारी तनाव के बीच रूसी सेना के सौ से अधिक वाहन यूक्रेनी सीमा की ओर जाते देखे गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ये खबर दी है.